Himachal: राज्य में बारिश का कहर, कुल 301 सड़कें पूरी तरह बंद

देहरादून। उत्तर भारत का पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में इन दिनों खूब बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण यहां पर यातायात प्रभावित हुई है. अभी तर राज्य में कुल 206 सड़कों को पूरी तरह बंद कर दिया है.

मानसून ने मचाई भारी तबाही

बता दें कि हिमाचल में मानसून के आगमन ने भारी तबाही मचाई है. राज्य में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने बताया है कि अब तक कुल 27 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और अब तक करीब 300 सड़के बंद है.

मंडी में बारिश ने मचाया कहर

भारी बारिश के चलते मंडी जिला की सराज घाटी में काफी नुकसान हुआ है. सराज के तुंगाधार में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में कई वाहन बह गए है. कुल्लू जिला मुख्यालय के समीप दोहरनाला क्षेत्र में शनिवार रात को भारी बारिश के चलते मौहल खड्ड में बाढ़ आ गई. खड्ड में बाढ़ आने से नरोणी गांव के पास एक दर्जन वाहन बाढ़ की चपेट में आए है. जबकि कुछ वाहनों को रात में ही निकाला गया है. बता दें, मानसून की पहली बारिश से आई बाढ़ की जिल्ला कुल्लू में इस साल की ये पहली घटना है.

Tags

"हिमाचल प्रदेश मौसम अपडेटBreaking Newshimachal pradeshhimachal pradesh landslidesHimachal Pradesh RainsMandi Manali highway blockedचंडीगढ़ मनाली हाइवेहिमाचल प्रदेश बादल फटनाहिमाचल प्रदेश बारिशहिमाचल प्रदेश भूस्खलन
विज्ञापन