September 20, 2024
  • होम
  • हिमाचल प्रदेश में प्रकृति का कहर, भूस्खलन से 192 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में प्रकृति का कहर, भूस्खलन से 192 लोगों की मौत

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : August 13, 2022, 6:41 pm IST

शिमला, हिमाचल प्रदेश में प्रकृति इस समय अपना विकराल रूप दिखा रही है. मानसून के दौरान भारी बारिश और भूस्खलन से यहां अभी तक 192 लोगों की मौत हो गई है. वहीं भारी बारिश की वजह से अब तक 980 करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति भी नष्ट हो गई है.

यूँ तो हिमाचल में कई दिनों से बारिश हो रही है, लेकिन पिछले एक सप्ताह के दौरान भारी बारिश और भूस्खलन से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं, इस दौरान लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा 569 करोड़ और जल शक्ति विभाग को 390 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो चुका है, इसी कड़ी में अकेले शिमला जिले में भारी बारिश और भूस्खलन से अभी तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है.

91 घर हुए क्षतिग्रस्त

वहीं कुल्लू में अब तक 25, मंडी में 24, चंबा में 19, कांगड़ा में 18, सिरमौर में 17, ऊना में 16 और सोलन में 11 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 342 लोग घायल हुए गायब और छह लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से 91 घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे कई लोग बेघर हो गए और 311 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. जिन लोगों के घर नष्ट हुए हैं, उन्हें राहत शिविर में पहुंचाया गया है.

अब भी पुलिस प्रशासन की टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी है.

बीते दिनों हिमाचल में बादल फटा था, जिसमें कई लोग बह गए थे. वहीं, कल रामपुर से भूस्खलन की खबर सामने आई थी. हिमाचल प्रदेश के रामपुर के रनपु गांव में भूस्खलन में एक महिला की मौत भी हो गई है. जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

 

सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन