लखनऊ। राज्य की राजधानी लखनऊ और कानपुर में बुधवार को दोपहर एक बजे बादलो की वजह से अंधेरा जैसा छा गया। वहीं डेढ़ बजे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। इन जिलों से पहले मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के होने से मौसम ठंडा हो गया है। वहीं लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है।
राज्य के मौसम विभाग के मुताबिक UP के 43 जिलों में आज यानी बुधवार से लेकर 23 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। वहीं अब पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक राज्य के कई सारे जिलों में इन दिनों आसमान में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी की भी प्रबल संभावना है।
बता दें बुधवार यानि आज सुबह सहारनपुर में तेज बारिश हुई। साढ़े 11 बजे के आस-पास मुजफ्फरनगर में भी बारिश शुरू हो गई। वहीं इस दौरान पश्चिमी UP के कई शहरों में भी घने बादल छाए हैं। मौसम विभाग द्वारा अनुमान जताया गया है कि आज रात तक यहां तेज बरसात होगी। अगर बात मंगलवार के दिन और रात की करें, तो पश्चिमी UP के कुछ शहरों में हल्की बरसात हुई थी।
बात मंगलवार दिन और रात की करें तो पश्चिमी UP के 5 जिलों में मामूली बरसात हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार आगरा में 0.1mm, बिजनौर में 0.8mm, फिरोजाबाद में 0.4mm, मेरठ में 0.2mm, मुजफ्फरनगर में 0.7mm ही बारिश हुई। इसके अलावा अमेठी, सुल्तानपुर में रात 8 बजे के करीब झमाझम पानी बरसा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.2°C तो न्यूनतम 28°C रहा।
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…