UP Weather Update: राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश, पूरे राज्य में अगले 4 दिन एक्टिव रहेगा मानसून

लखनऊ। राज्य की राजधानी लखनऊ और कानपुर में बुधवार को दोपहर एक बजे बादलो की वजह से अंधेरा जैसा छा गया। वहीं डेढ़ बजे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। इन जिलों से पहले मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के होने से मौसम ठंडा हो गया है। वहीं लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है।

23 जुलाई तक होगी बारिश

राज्य के मौसम विभाग के मुताबिक UP के 43 जिलों में आज यानी बुधवार से लेकर 23 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। वहीं अब पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक राज्य के कई सारे जिलों में इन दिनों आसमान में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी की भी प्रबल संभावना है।

यूपी के शहरों में छाए रहे बादल

बता दें बुधवार यानि आज सुबह सहारनपुर में तेज बारिश हुई। साढ़े 11 बजे के आस-पास मुजफ्फरनगर में भी बारिश शुरू हो गई। वहीं इस दौरान पश्चिमी UP के कई शहरों में भी घने बादल छाए हैं। मौसम विभाग द्वारा अनुमान जताया गया है कि आज रात तक यहां तेज बरसात होगी। अगर बात मंगलवार के दिन और रात की करें, तो पश्चिमी UP के कुछ शहरों में हल्की बरसात हुई थी।

पिछले 24 घंटो के दौरान ये रहा मौसम

बात मंगलवार दिन और रात की करें तो पश्चिमी UP के 5 जिलों में मामूली बरसात हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार आगरा में 0.1mm, बिजनौर में 0.8mm, फिरोजाबाद में 0.4mm, मेरठ में 0.2mm, मुजफ्फरनगर में 0.7mm ही बारिश हुई। इसके अलावा अमेठी, सुल्तानपुर में रात 8 बजे के करीब झमाझम पानी बरसा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.2°C तो न्यूनतम 28°C रहा।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,557 नए एक्टिव केस, 40 संक्रमितों की हुई मौत

Tags

daily weatherkarachi weatherkarachi weather latest newskarachi weather livekarachi weather newskarachi weather updatekarachi weather update todaykarachi weather update today 2022Today Weathertoday weather updateuk weatherUP Weather UpdateweatherWeather NewsWeather Reportweather report todayWeather Todayweather ukWeather updateweather update for indiaWeather Update Todayweather updatesweather updates sindhweather wales
विज्ञापन