September 20, 2024
  • होम
  • बारिश का लोगों की जेब पर गहरा असर, दिल्ली में दोगुने हुए टमाटर के दाम

बारिश का लोगों की जेब पर गहरा असर, दिल्ली में दोगुने हुए टमाटर के दाम

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : July 21, 2024, 11:35 am IST

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण लोगों की जेब पर इसका गहरा असर पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई हैं. राज्यों में भारी बारिश के कारण इसकी आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे खुदरा कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतें में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

सरकारी आंकड़ों की कीमत

हालांकि, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, टमाटर की कीमतें अभी 100 रुपये तक नहीं पहुंची हैं. कंज्यूमर मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 20 जुलाई को दिल्ली में टमाटर की रोजाना खुदरा कीमतें 93 रुपये प्रति किलोग्राम थीं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय औसत कीमत 20 जुलाई को टमाटर की कीमत 73.76 रुपये प्रति किलो थी.

इतने रुपये प्रति किलो

शनिवार को दिल्ली के खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गईं. मदर डेयरी के रिटेल आउटलेट सफल पर कल टमाटर 100 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा था. वहीं, खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें 100 रुपये से 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं.

टमाटर कीमत बढ़ने की वजह

टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए मौसम को जिम्मेदार माना जा रहा है. गर्मी की लहर के बाद भारी बारिश के कारण टमाटर की कीमतें बढ़ रही हैं. भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश से खुदरा बाजारों में टमाटर की आपूर्ति बाधित हो गई है. इसके चलते टमाटर के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं आलू-प्याज की बात करें तो आलू 41.90 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा था. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्याज 50 रुपये प्रति किलो और आलू 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

पिछले साल की कीमत

हर साल इन महीनों में टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जाती है. पिछले साल हालात काफी खराब हो गए थे, खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 350 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. इसके बाद सरकार ने कोऑपरेटिव एजेंसियों की मदद से कई शहरों में डिस्काउंटेड रेट पर टमाटर बेचना शुरू किया.

Also read …..

आज भी रहेगा Microsoft आउटेज का असर! ठीक होने में लगेगा इतना समय

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन