Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नागपुर : बारिश ने मचाई तबाही, कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति हुई पैदा

नागपुर : बारिश ने मचाई तबाही, कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति हुई पैदा

नई दिल्ली : बीते शुक्रवार के आधी रात से नागुपर में सुबह तक भारी बारिश हुई. जिसके चलते नागपुर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. नागपुर में 90 मिलीमीटर बारिश हुई है जिसके चलते कई इलाकों में पानी घुस गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. […]

Advertisement
नागपुर : बारिश ने मचाई तबाही, कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति हुई पैदा
  • September 23, 2023 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : बीते शुक्रवार के आधी रात से नागुपर में सुबह तक भारी बारिश हुई. जिसके चलते नागपुर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. नागपुर में 90 मिलीमीटर बारिश हुई है जिसके चलते कई इलाकों में पानी घुस गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों और कॉलजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

उफान पर अंबाझरी झील

सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री कार्यालय ने लिखा कि लगातार हो रही बारिश की वजह से अंबाझरी झील ऊफान पर है. जिसके चलते आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. उपमुख्यमंत्री ने नागुपर के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बारिश में फंसे लोगों को निकालने के लिए आदेश दिया है. वहीं नगर निगम ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. नगर निगम ने कहा कि लगातार बारिश की वजह से शहरो की कई सड़कें जलमग्न हो गई है.

भारी बारिश के चलते 2 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने बताया कि एनडीआरएफ और राज्य आपदा मोचन बल बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को बाहर निकाल रहा है.

दिल्ली में गर्मी से मिली राहत

बता दें, बीते कई दिनों से दिल्ली -NCR में लोगो को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन, आज दिल्ली के लोगों उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान मौसम विभाग ने दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग इस बात का अंदाजा लगा रहा है कि रात तक तापमान में गिरावट आ सकती है.

MOTO GP 2023: आज से हो गया रेस का आगाज, तीन दिनों तक प्रभावित रहेगा नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे

Advertisement