• होम
  • राज्य
  • प्रयागराज से श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चलाएगा 360 ट्रेनें, स्टेशन के पास मिलेगी ये सुविधा

प्रयागराज से श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चलाएगा 360 ट्रेनें, स्टेशन के पास मिलेगी ये सुविधा

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में कई लोगों के मरने की खबर है. इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

inkhbar News
  • January 29, 2025 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में कई लोगों के मरने की खबर है. इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है. रेलवे आज महाकुंभ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए 360 ट्रेनें चला रहा है, जिनमें 190 स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि की है.

श्रद्धालुओं के लिए चलेगी 360 ट्रेनें

बता दें कि आगे सतीश कुमार ने कहा कि इस दिन रेलवे 360 ट्रेनें चला रहा है, जिसमें 190 स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. ये ट्रेनें तीन रेलवे जोन उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे में चलाई जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को संभाला जा सके. रेलवे ने प्रयागराज में 5000 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचे का विकास किया है, जिससे यात्रा की सुविधा बढ़ गई है. रेलवे ने नए रोड अंडर ब्रिज (RUB), रोड ओवर ब्रिज (ROB), ट्रैक दोहरीकरण और स्टेशन अपग्रेडेशन जैसी सुविधाएं भी विकसित की हैं.

स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा

फिलहाल रेलवे की ओर से कोई स्पेशल ट्रेन रद्द नहीं की गई है. रेलवे ने प्रयागराज से निकासी योजना बनाई है जिसके तहत कई खाली ट्रेनें प्रयागराज भेजी जा रही हैं. इसका मकसद यह है कि करीब 4 मिनट के अंतराल पर एक ट्रेन चलाई जा सके और लोगों को संगम से जुड़े रेलवे स्टेशन से जल्द से जल्द निकाला जा सके. प्रयागराज में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए नए शौचालय, पानी, भोजन स्टॉल, प्राथमिक चिकित्सा सहायता केंद्र और यात्री सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन केंद्रों पर व्हीलचेयर, लगेज ट्रॉली, होटल और टैक्सी बुकिंग, दवाइयां, शिशु दूध और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Also read…

सेना के हवाले क्यों नहीं किया महाकुंभ, हादसे के बाद सपा ने CM योगी को घेरा!