रेलवे भर्ती घोटाला मामला: सीबीआई जांच बढ़ी आगे, लालू-राबड़ी और दोनों बेटियों से जल्द होगी पुछताछ

पटना। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के दौरान रेलवे में भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और हेमा यादव समेत कुल 16 लोगों से पूछताछ करेगी। इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव से जुड़े 16 ठिकानों पर छापेमारी […]

Advertisement
रेलवे भर्ती घोटाला मामला: सीबीआई जांच बढ़ी आगे, लालू-राबड़ी और दोनों बेटियों से जल्द होगी पुछताछ

Pravesh Chouhan

  • May 22, 2022 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के दौरान रेलवे में भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और हेमा यादव समेत कुल 16 लोगों से पूछताछ करेगी। इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव से जुड़े 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

बिहार में अपनी सरकार गिरने के बाद लालू प्रसाद यादव को केंद्र में यूपीए -1 सरकार में रेल मंत्री बनाया गया था। इस दौरान रेलवे में नौकरी के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ। उम्मीदवारों से जमीन लेकर रेलवे जॉब फॉर लैंड दिया गया। आरोप है कि इसमें लालू यादव और उनके परिवार के कई लोग शामिल थे।

सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की

सीबीआई ने इस घोटाले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड की कई शाखाएं जांच के दायरे में हैं। आरोप है कि लालू परिवार के कई सदस्यों ने सैकड़ों उम्मीदवारों से जमीन ली और अपने प्रभाव के बल पर रेलवे में नौकरी दिलाई। आरोप है कि बिहार में लालू परिवार ने कई प्लॉट लिए।

सुशील मोदी ने बताया कैसे किया घोटाला

लालू के बड़े राजनीतिक विरोधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू यादव ने ‘तुम मुझे जमीन दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा’ की तर्ज पर रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दी है। पहले जमीन को दूसरे के नाम दर्ज कराकर कुछ साल बाद लालू परिवार के एक सदस्य के नाम उपहार में दे दी गई।

ममता बनर्जी ने भी की थी सीबीआई जांच की मांग

इससे पहले तत्कालीन रेल मंत्री और बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी साल 2009 में सीबीआई जांच की बात कही थी, लेकिन तब लालू ने आरोपों को निराधार बताया था।

लालू-राबड़ी और बेटी मीसा-हेमा से होगी पूछताछ

अब सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और मीसा भारती और हेमा यादव समेत बेटियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने शुक्रवार को गोपालगंज स्थित राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास और लालू के परिजनों के घर और दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर छापेमारी की थी। देश में लालू के 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई़ अब सीबीआई इस मामले के 16 आरोपियों से पूछताछ करने जा रही है।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement