रेल प्रशासन की गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती, पिछले पांच महीने में वसूला 10 लाख से अधिक का जुर्माना

भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल, जबलपुर और कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता और पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत है.

Advertisement
रेल प्रशासन की गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती, पिछले पांच महीने में वसूला 10 लाख से अधिक का जुर्माना

Deonandan Mandal

  • September 17, 2024 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल, जबलपुर और कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता और पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके तहत मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जाती है, साथ ही यात्रियों को नियमित उद्घोषणा के जरिए जागरूक भी किया जाता है.

धूम्रपान को लेकर जागरूकता अभियान

इसके तहत यात्रियों से स्टेशन परिसर पर धूम्रपान नहीं करने और गंदगी नहीं करने के लिए जागरूक किया जाता है. इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जाती है. वहीं रेलवे के माध्यम से चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से अगस्त तक में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें कुल 6529 लोगों ने पकड़ाया है जिनसे कुल 10 लाख 24 हजार 15 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया है.

यात्रियों से अपील

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि रेलवे आपकी संपत्ति है, कृपया रेल परिसर में गंदगी न फैलाएं. स्टेशन का वातावरण स्वच्छ रखने में रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में मदद करें. गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Advertisement