Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रेल प्रशासन जुटा महाकुंभ मेले की तैयारियों में , श्रद्धालुओं के लिए किए गए खास इंतजाम

रेल प्रशासन जुटा महाकुंभ मेले की तैयारियों में , श्रद्धालुओं के लिए किए गए खास इंतजाम

Maha Kumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में कुछ महीनों के बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होगा .इस महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे खास तैयारियां में जुटा है . इसके अंतर्गत  प्रयागराज जंक्शन को नौ सौ करोड़ रुपये की लागत से संवारा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जंक्शन पर आने वाले श्रद्धालुओं और दूसरे मुसाफिरों […]

Advertisement
Railway
  • July 12, 2024 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Maha Kumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में कुछ महीनों के बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होगा .इस महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे खास तैयारियां में जुटा है . इसके अंतर्गत  प्रयागराज जंक्शन को नौ सौ करोड़ रुपये की लागत से संवारा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जंक्शन पर आने वाले श्रद्धालुओं और दूसरे मुसाफिरों को रूकने के लिए स्लीपिंग पाड की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. बता दें कि रेल यात्रियों के लिए प्रयागराज में पहली बार स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू की जा रही है.बता दें कि प्रयागराज जंक्शन पर बनाया जा रहा स्लीपिंग पॉड लगभग तैयार हो चुका है.इसके  दो से तीन हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद बताई जा रही है.

स्लीपिंग पॉड की क्या है खासियत

यह स्लीपिंग पाड प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड रेल कोच रेस्टोरेंट के पास बनाया गया है. स्लीपिंग पॉड ट्रेन के कोच के जैसा बनाया गया है. बता दें कि हर स्लीपिंग पॉड केबिननुमा है.पूरा कैंपस एयर कंडीशनर है.सभी केबिन में गद्दा तकिया और चादर लगा हुआ है.यहां पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. चार कैटगरी के तहत 140 स्लीपिंग पॉड बनाए गए हैं. सबसे पहले कैटेगरी में अकेले सफर करने वाले के लिए सिंगल केबिन बनाया गया है.इसके अलावा शादी -शुदा जोड़े के लिए अलग केबिन बनाया गया हैं वहीं फैमिली के लिए चार स्लीपिंग पॉड का सेट बनाया गया है. बता दें कि फैमिली स्लीपिंग पॉड में अटैच बाथरूम और टॉयलेट की सुविधा है. महिलाओं के लिए पिंक कलर की दस स्लीपिंग पॉड रिर्जव की गई है.

स्लीपिंग पाड का किराया अभी तय नहीं

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन के प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह के अनुसार इस स्लीपिंग पाड का टैरिफ अभी तय नहीं किया गया है.लेकिन यह उम्मीद है कि इसका किराया कम ही होगा. टैरिफ में अलग-अलग सुविधाओं के लिए अलग-अलग रेट रखा जाएगा.

ये भी पढ़े :उत्तर प्रदेश: आखिर क्यों संभल में शिक्षक को नौकरी से धोना पड़ा हाथ?

Advertisement