Nawada में रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराया ऑटो

नई दिल्ली। बिहार के नवादा में किउल-गया रेलखंड पर चातर हॉल्ट के पास अवैध फाटक पर एक मालगाड़ी से जाकर एक ऑटो टकरा गई। टक्कर होते ही वहां मौजूद लोगों की चीख पुकार मच गई। बता दें कि इस घटना में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई तथा कई महिला-पुरूष घायल हो गए। […]

Advertisement
Nawada में रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराया ऑटो

Arpit Shukla

  • April 21, 2024 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। बिहार के नवादा में किउल-गया रेलखंड पर चातर हॉल्ट के पास अवैध फाटक पर एक मालगाड़ी से जाकर एक ऑटो टकरा गई। टक्कर होते ही वहां मौजूद लोगों की चीख पुकार मच गई। बता दें कि इस घटना में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई तथा कई महिला-पुरूष घायल हो गए। इनमें सात घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

ऑटो सवार महिला की मौत

बता दें कि घटना के बाद सभी को सदर हॉस्पिटल नवादा में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल सात लोगों को पीएमसीएच पटना भेज दिया गया है। मृतका की पहचान ब्यूटी कुमारी के तौर पर हुई है।

वो जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के रहने वाले शंकर कुमार की पत्नी थी। इस दुर्घटना में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

ककोलत जलप्रपात से लौट रहे थे लोग

जानकारी के अनुसार, हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव के मुरारी कुमारी की 18 अप्रैल को शादी हुई थी। इस अवसर पर कई रिश्तेदार उनके घर में जुटे हुए थे। रविवार की सुबह परिवार के करीब 15 सदस्य ऑटो से ककोलत जलप्रपात स्नान करने के लिए गए थे। वहां से दोपहर में सभी अरियन गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें-

UP Board 10th Result: 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम स्टेट टॉपर, 93.34% लड़कियां पास

IPL 2024: हैदराबाद के सामने ढेर हुई दिल्ली, हेड ने फिर से खेली ताबड़तोड़ पारी  

Advertisement