Maharashtra: रायगढ़ लैंडस्लाइड में अब तक 13 की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंडस्लाइड की घटना हुई है. इस दुर्घटना में अब तक कुल 13 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. यहां पर हुए भूस्खलन में करीब 25 से 30 परिवारों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी, उनको निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था. रेस्क्यू करके अब तक […]

Advertisement
Maharashtra: रायगढ़ लैंडस्लाइड में अब तक 13 की मौत

SAURABH CHATURVEDI

  • July 20, 2023 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंडस्लाइड की घटना हुई है. इस दुर्घटना में अब तक कुल 13 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. यहां पर हुए भूस्खलन में करीब 25 से 30 परिवारों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी, उनको निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था. रेस्क्यू करके अब तक करीब 100 लोगों को बचाया जा चुका है. वहीं 13 लोगों की मौत हुई है. बचाव टीमों द्वारा रेस्क्यू लगातार जारी है, अभी मौत का आंकड़ा और भी बढ़ने की आशंका है.

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

बता दें कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ, वह मोरबी बांध से 6 किलोमीटर दूर है। इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। अब तक 13 शव बरामद हो चुके हैं और कई लोग घायल हो चुके हैं। इस हादसे में घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं सीएम एकनाथ शिंदे भी घटनास्थल पहुंचे हैं। उप मुख्यमंत्री अजित पवार का कहना है कि मरने वालों के परिवार को महाराष्ट्र सरकार की ओर से 5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा इस हादसे में घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी।

गुरुवार देर रात की है घटना

रायगढ़ के जिलाधिकारी योगेश महासे का कहना है कि घटना गुरुवार देर रात की है। घटनास्थल पर सब डिविजनल ऑफिसर और तहसीलदार की टीम शामिल होने पहुंच चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि भूस्खलन जिस जगह हुआ, वहां पहुंचने के लिए 2 घंटे की चढ़ाई करनी पड़ती है, जिस कारण राहत और बचाव कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है। इसके आलावा सीएम एकनाथ शिंदे ने भी अधिकारियों को फोन करके घटना की जानकारी ली है। वहीं नवी मुंबई और पनवेल के सभी अस्पतालों को सूचित कर दिया गया है और उन्हें प्रभावितों को सभी जरूरी चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं।

बचाव में जुटी NDRF की 12 टीम

वहीं मौसम विभाग ने आज गुरुवार (20 जुलाई) को रायगढ़ में भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने एनजीओ से अपील की है कि वह एनडीआरएफ की सहायता के लिए आगे आएं ताकि जल्द से जल्द बचाव कार्य को पूरा किया जा सके। एनडीआरएफ की 12 टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां आदिवासी लोग रहते हैं। हादसे में घटनास्थल पर 5-6 मकान और एक स्कूल सुरक्षित बच गए। भारी बरसात के चलते 10-12 लोग स्कूल में रुके हुए थे, जिस कारण उनकी जान बच गई।

Advertisement