पटना: नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में गोपनीय सूचना के आधार पर पटना की पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की है. साथ ही आरोपीयों पर एफआईआर भी दर्ज की है. इस मामले में कई लोगों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है और कई स्थानों पर छापेमारी भी चल रही है.
इस संबंध में पटना के एसएसपी राजवी मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी 2024 प्रश्न पत्र लीक मामले में पटना पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि नीट परीक्षा में धांधली की जा रही है. इसी के आधार पर पुलिस ने टीम बना कर छापेमारी की और 5 लोगों को उठा लिया. सभी से पूछताछ चल रही है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कई थाना क्षेत्रों में देर रात तक छापेमारी जारी है.
सूत्रों की माने तो ये सभी लोग नीट यूजी पेपर लीक कराने की कोशिश कर रहे थे. इसी आधार पर जांच एजेंसी ने इन सभी को उठाया है. इन सभी लोगों के पास से जो भी कागजात मिले उसकी भी जांच की जा रही है. वहीं सत्रों ने कहा कि पटना में कई सेंटरों पर स्कॉलर को बैठाया गया था. सॉल्वर गैंग के पास पहले से ही नीट यूजी के प्रश्न पत्र मौजूद थे और कई स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र रटाया गया था.
यह भी पढ़े-
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं का नाम शामिल
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। इस दिन हनुमान जी…
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…