Raid in rave party: नोएडा पुलिस की रेव पार्टी में रेड, 5 लोग गिरफ्तार

लखनऊ: नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में चल रही एक रेव पार्टी में रेड मारी, जहां पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही रेड के दौरान पुलिस ने 5 कोबरा और सांप का जहर बरामद किए. वहीं जब गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो इसमें बिग बॉस विजेता एल्विश यादव का भी […]

Advertisement
Raid in rave party: नोएडा पुलिस की रेव पार्टी में रेड, 5 लोग गिरफ्तार

Deonandan Mandal

  • November 3, 2023 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में चल रही एक रेव पार्टी में रेड मारी, जहां पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही रेड के दौरान पुलिस ने 5 कोबरा और सांप का जहर बरामद किए. वहीं जब गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो इसमें बिग बॉस विजेता एल्विश यादव का भी नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है।

यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस को यह शिकायत दी थी. आपको बता दें कि सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एफआईआर कराई है. उन्होंने बताया कि नोएडा के फार्म हाउस में यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ अन्य यूट्यूबर मिलकर स्नेक वेनम एवं जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। इसके अलावा यूट्यूबर एल्विश यादव गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराते हैं जिनमें विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम एवं नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है।

जांच में पता चला है कि यूट्यूबर एल्विश यादव ने राहुल नामक एजेंट का नंबर दिया और उनका नाम बताकर बात करने के लिए कहा. वहीं मुखबिर ने पार्टी आयोजित करने के लिए राहुल से संपर्क कर बुलाया। शिकायतकर्ता ने इस बत की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी. 2 नवंबर को सेक्टर-51 के सेवरोन बैंक्वेट हॉल में आरोपित प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंचे तभी वन विभाग की टीम ने पुलिस की सहायता से 5 आरोपियों को हिरासत में लिया। जिनकी पहचान दिल्ली के नारायण, रविनाथ, राहुल, टीटूनाथ और जयकरन के रूप में हुई. वहीं एल्विश समेत छह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement