नई दिल्ली, Raid at Chitra Ramkrishna: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramakrishna) के मुंबई स्थित घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी (Income Tax Raid) की है. चित्रा रामकृष्ण पर आध्यात्मिक गुरू के साथ गोपनीय जानकारी को साझा करने का आरोप है.
इससे पहले सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) ने 11 फरवरी को चित्रा पर जुर्माना लगाया था. बता दें मार्केट रेगुलेटर ने एक्सचेंज की आंतरिक गोपनीय जानकारी को किसी अनजाने इंसान के साथ साझा करने के लिए रामकृष्ण पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. इसके अलावा चित्रा पर एक वरिष्ठ अधिकारी आनंद सुब्रमण्यन की नियुक्ति में अनियमितता का भी आरोप लगा है.
रामकृष्ण ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था कि सुब्रमण्यन के कंपनसेशन के संबंध में फैसलों पर उन्हें हिमालय में रहने वाले एक योगी द्वारा सलाह दी जा रही थी. सेबी के आदेश के मुताबिक, रामकृष्ण, जिन्होंने दिसंबर 2016 में अपने सीईओ का पद छोड़ा था, ने अज्ञात व्यक्ति के साथ प्रबंधन के ढांचे, डिविडेंड की स्थिति, वित्तीय नतीजों, मानव संसाधन की पॉलिसी और संबंधित मामलों जैसी जानकारी को किसी अज्ञात योगी के साथ साझा किया था.
बता दें कि रामकृष्णा ने कुछ दिन पहले NSE को कई साल तक एक अज्ञात योगी के इशारे पर चलाए जाने का दावा किया था. गौरतलब है, चित्रा ने इस बाबा को अदृश्य और अज्ञात योगी बताया था, जो हिमालय में विचरण करता है और उनके हिसाब से सिद्ध पुरुष हैं.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…