रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार करने केंद्रीय मंत्री अमित शाह गिरिडीह पहुंचें। गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और झामुमो सरकार पर जोरदार हमला बोला। अमित शाह ने धारा 370, बांग्लादेशी घुसपैठ और भ्रष्टाचार को लेकर उन्हें निशाना बनाया। इस दौरान उनके निशाने पर राहुल गांधी रहे।
अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी कई बार राहुल को लॉन्च कर चुकी हैं। वो हर बार फेल हो जाती हैं। राहुल बाबा के प्लेन को 20 बार उड़ाया गया लेकिन वो लैंड नहीं कर पा रहा। 21वीं बार अब वह बाबाघाम एयरपोर्ट पर क्रैश कर जाएगा। शाह ने इस दौरान हेमंत सोरेन सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उनका समय समाप्त हो चुका है। घुसपैठियों तुम भी सुन लो। कायदे से नहीं माने तो उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे।
झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग बुधवार को खत्म हो गई। इस दौरान राज्य की 43 विधानसभा सीटों पर करीब 65 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक सबसे ज्यादा 73.21 वोटिंग लोहरदगा जिले में हुई है। वहीं, सबसे कम 59.13 फीसदी मतदान हजारीबाग जिले में हुआ है। बता दें कि लोहरदगा वहीँ सीट है, जिसपर इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोटिंग करने के लिए फतवा जारी किया गया था।
लाठियां खाकर बेकाबू हुए छात्र, बैरिकेडिंग तोड़कर मचाया कोहराम, मैदान छोड़कर भागी योगी की पुलिस!
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…