नई दिल्ली : जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर लड़ेंगे .राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने आज ऐलान किया है.उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की सभी 90 सीटों पर दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. आज सीटों पर बात फाइनल कर लेंगे.हमें उम्मीद है कि हम सत्ता में जरूर आएंगे. हमारे लिए सभी के दरवाजे खुले हैं।
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने पीएम मोदी के कॉन्फिडेंस को पूरी तरह से तोड़ दिया है.अब मोदी की छाती 56 इंच की नहीं रही .वह कंधे झुकाकर चलते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर हम जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जीतेंगे तो पूरा भारत हमारे कब्जे में होगा. बता दें राहुल और खड़गे दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई है.कांग्रेस, NC के साथ गठबंधन का ऐलान कर चुकी है.सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने एनसी महासचिव अली मोहम्मद सागर के साथ बैठक की इस दौरान कांग्रेस ने कश्मीर से 12 सीटों की मांग की. एनसी नेता घाटी से इतनी सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ने वाले नहीं है. बाद में नेश्नल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर अब्दुल्ला से मुलाकात की और कांग्रेस की मांग को लेकर चर्चा की.
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…
महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों…
हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब।…
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…