Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा दिलाएंगे बोले राहुल, मोदी लोकतंत्र खत्म नहीं कर सकते

जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा दिलाएंगे बोले राहुल, मोदी लोकतंत्र खत्म नहीं कर सकते

जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा दिलाएंगे बोले राहुल, मोदी लोकतंत्र खत्म नहीं कर सकते Rahul will bring back statehood to Jammu and Kashmir, says Modi can't end democracy

Advertisement
Rahul gandhi
  • August 22, 2024 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर लड़ेंगे .राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने आज ऐलान किया है.उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की सभी 90 सीटों पर दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. आज सीटों पर बात फाइनल कर लेंगे.हमें उम्मीद है कि हम सत्ता में जरूर आएंगे. हमारे लिए सभी के दरवाजे खुले हैं।

पीएम मोदी का कॉन्फिडेंस तोड़ दिया

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने पीएम मोदी के कॉन्फिडेंस को पूरी तरह से तोड़ दिया है.अब मोदी की छाती 56 इंच की नहीं रही .वह कंधे झुकाकर चलते हैं.

हम जम्मू-कश्मीर चुनाव जीतेंगे -खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर हम जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जीतेंगे तो पूरा भारत हमारे कब्जे में होगा. बता दें राहुल और खड़गे दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं.

कांग्रेस ने कश्मीर में 12 सीटें मांगी

नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई है.कांग्रेस, NC के साथ गठबंधन का ऐलान कर चुकी है.सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने एनसी महासचिव अली मोहम्मद सागर के साथ बैठक की इस दौरान कांग्रेस ने कश्मीर से 12 सीटों की मांग की. एनसी नेता घाटी से इतनी सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ने वाले नहीं है. बाद में नेश्नल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर अब्दुल्ला से मुलाकात की और कांग्रेस की मांग को लेकर चर्चा की.

Advertisement