नई दिल्ली। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप को 50 राज्यों की 538 सीटों में से 295 पर जीत मिली है। बहुमत के लिए 270 सीटें की जरूरत पड़ती है। भारतवंशी कमला हैरिस को 226 सीटें मिली। चुनाव में मिली करारी हार के बाद से कमला हैरिस काफी दुखी हैं। इसी बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कमला को पत्र लिखा है।
कमला हैरिस को लिखे पत्र में राहुल ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन में भारत और अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग बढ़ाया है। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारी मित्रता का मार्गदर्शन करती रहेगी। राहुल ने कहा कि मैं आपके उत्साही राष्ट्रपति अभियान के लिए बधाई देना चाहता हूं। आपके एकजुटता का संदेश कई लोगों को प्रेरित करता रहेगा। उपराष्ट्रपति के रूप में, लोगों को एक साथ लाने और समान आधार खोजने के आपके दृढ़ संकल्प को याद किया जाएगा। मैं आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
आपको बात दें कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद ट्रंप पहले ऐसे नेता बने हैं, जिन्होंने 4 साल के गैप के बाद दोबारा से राष्ट्रपति चुनाव जीता है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में ट्रंप पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिन्होंने दो बार महिला कैंडिडेट को हराया है। इसमें एक और बात दिलचस्प ये भी है कि 2016 और 2024 के अलावा कभी कोई महिला राष्ट्रपति का चुनाव लड़ी ही नहीं।
मुंबई में मुसलमानों का होगा राज! इस साल तक 54 फीसदी कम हो जायेंगे हिंदू, रिपोर्ट से हड़कंप
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…