नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर के सुरनकोट में प्रधानमंत्री पर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मविश्वास में पहले से कमी आई है। आज उनसे विपक्ष जो भी कराना चाहता है, वो करने के लिए वो मजबूर हैं। बीजेपी का काम भाई-भाई को लड़वाना है। […]
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर के सुरनकोट में प्रधानमंत्री पर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मविश्वास में पहले से कमी आई है। आज उनसे विपक्ष जो भी कराना चाहता है, वो करने के लिए वो मजबूर हैं। बीजेपी का काम भाई-भाई को लड़वाना है।
राहुल ने कहा कि 56 इंच की छाती वाले नरेंद्र मोदी जो वो पहले थे अब वो नहीं हैं। लोकसभा में जब मैं उनके सामने खड़ा होता हूं तो मुझे ये साफ़ दिखता है। पीएम का आत्मविश्वास खत्म हो चुका है। वो कोई कानून लेकर आते हैं तो हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं। इस वजह से वो कानून नहीं पास करवा पा रहे। सुरनकोट में शाहनवाज चौधरी के लिए वोट मांगने पहुंचे राहुल आज श्रीनगर के शाल्टेंग निर्वाचन क्षेत्र में भी चुनावी रैली करेंगे।
#WATCH | Poonch, J&K: Congress leader & LoP in Lok Sabha Rahul Gandhi says, “…’Saaf dikhta hai ki jo voh phele Narendra Modi the voh Narendra Modi aaj nahin bacha hai’. Whatever the opposition wants them to do, we get it done. They bring a law but when we stand strong against… pic.twitter.com/fBzeCATWzH
— ANI (@ANI) September 23, 2024
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी 23 सितंबर को प्रचार-प्रसार खत्म हो गया है। 25 सितंबर को 26 सीटों पर मतदान होना है। इसमें जम्मू के राजौरी-पुंछ और कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल जिलों में वोटिंग होगी। राहुल गांधी चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार करने पहुंचे हुए हैं।
एनकाउंटर में ठाकुर के मरने पर ये क्या बोल गए अखिलेश, योगी रह गए हैरान