Rahul-Sonia Gandhi UP Visit: लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस अपने प्रचार में जुट गई है. ऐसे में राहुल और सोनिया गांधी भी मंथन करने में लगे हैं. इसी बीच यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी और सोनिया गांधी दौरे पर रहेंगे. दोनों अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में नामांकन के पहले राहुल गांंधी का यह आखिरी दौरा होगा.
लखनऊ. बुधवार को राहुल गांधी दो दिवसीय अमेठी दौरे पर यूपी में होंगे. महागठबंधन के ऐलान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का यह दौरा संगठन पदाधिकारियों और बड़े नेताओं से मुलाकात के लिए है. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी का यह दौरा उनके लोकसभा चुनाव नामांकन के पहले का आखिरी दौरा होगा. यही कारण है कि ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. इस दौरे में राहुल गांधी की छोटे-छोटे वर्गों से मुलाकात भी आयोजित की गई है. इस दौरे पर राहुल गांधी वकीलों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे जिसके बाद वो तिलोई विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों से मिलकर पार्टी की बात रखेंगे.
राहुल गांधी अपने इस दौरे पर गौरीगंज क्षेत्र में व्यापारियों से मुलाकात करेंगे और जहां कम दौरे किए हैं उन इलाकों में जाएंगे. राहुल गांधी मुसाफिरखाना से हलियापुर मार्ग का दौरा करेंगे. दरअसल इस मार्ग पर राहुल गांधी कम आए हैं और सुलतानपुर जिले के तहत आने वाली ऐसी 20 से ज्यादा ग्राम सभाएं इस मार्ग पर हैं जो अमेठी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं. इन सबके अलावा संसदीय क्षेत्र के पुराने कांग्रेस नेताओं से भी राहुल गांधी मिलेंगे. राहुल गांधी के इन दो दिनों के दौरे के दौरान ही यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अपने लोकसभा क्षेत्र में दौरे पर रहेंगी.
सोनिया गांधी पिछले साल अप्रैल में लगभग डेढ़ साल बाद रायबरेली गई थीं. जिसके बाद वो अब इस साल अपने लोकसभा क्षेत्र रायबरेली जा रही हैं. बता दें कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इन दौरों के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अपने सवालों के जवाब भी तलाशेंगे. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता इस सवाल का जवाब जानना चाहेंगे कि सोनिया गांधी ही रायबरेली सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी या उनकी जगह कांग्रेस इस बार टिकट प्रियंका गांधी या किसी और को दे रही है?