रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के दंगल में राहुल गांधी उतर आये हैं। उन्होंने शुक्रवार को ईसाई बहुल सिमडेगा में अपनी पहली चुनावी सभा की। 28 मिनट के भाषण के दौरान राहुल गांधी ने अंबानी-अडाणी और संविधान का जिक्र करके भाजपा पर जोरदार हमला किया।
राहुल ने कहा कि हम आदिवासियों, दलितों और पिछड़े की हक की बात करते हैं तो मोदी जी को पसंद नहीं आता। मोदी जी कहते हैं कि ये देश तोड़ने की बात करता है। इस समय देश में दो विचारधाराएं काम कर रही हैं। हम जहां संविधान की रक्षा करने में लगे हुए हैं तो वो ख़त्म करना चाहते हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा नहीं चाहती कि आदिवासियों के बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बने, प्लेन उड़ाए।
भाजपा-आरएसएस की विचारधारा की वजह से मणिपुर जल गया। प्रधानमंत्री अभी तक वहाँ नहीं गए। मोदी बड़े लोगों का कर्फ़ माफ़ करने में लगे हुए हैं। ये अडानी और अंबानी की सरकार है। ये सिर्फ पूंजीपति का फायदा पहुंचाना चाहते हैं। देश की 90 फीसदी आबादी दलित-पिछड़ों और अल्पसंख्यंकों की है लेकिन ये लोग आपको आपका हक़ नहीं दे रहे।
झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 81 सीटों पर वोटिंग होनी है। इनमें से 44 अनारक्षित, 28 ST और 9 SC कैंडिडेट के लिए सुरक्षित सीटें हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल 2.6 करोड़ वोटर्स हैं। इनमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। 2024 विधानसभा चुनाव में 11.84 लाख युवा वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे। पहले फेज में 43 और दूसरे फेज में 38 सीटों पर चुनाव होंगे।
योगी को हराने के लिए कृष्ण बने अखिलेश, अर्जुन बनकर राहुल चलाएंगे गांडीव
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…