Inkhabar logo
Google News
हिंदू को छोड़कर ईसाईयों के गढ़ में पहुंचें राहुल, मोदी को सुनाई ऐसी बातें सुनकर भड़क जाएगी बीजेपी

हिंदू को छोड़कर ईसाईयों के गढ़ में पहुंचें राहुल, मोदी को सुनाई ऐसी बातें सुनकर भड़क जाएगी बीजेपी

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के दंगल में राहुल गांधी उतर आये हैं। उन्होंने शुक्रवार को ईसाई बहुल सिमडेगा में अपनी पहली चुनावी सभा की। 28 मिनट के भाषण के दौरान राहुल गांधी ने अंबानी-अडाणी और संविधान का जिक्र करके भाजपा पर जोरदार हमला किया।

संविधान खत्म करना चाहते मोदी

राहुल ने कहा कि हम आदिवासियों, दलितों और पिछड़े की हक की बात करते हैं तो मोदी जी को पसंद नहीं आता। मोदी जी कहते हैं कि ये देश तोड़ने की बात करता है। इस समय देश में दो विचारधाराएं काम कर रही हैं। हम जहां संविधान की रक्षा करने में लगे हुए हैं तो वो ख़त्म करना चाहते हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा नहीं चाहती कि आदिवासियों के बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बने, प्लेन उड़ाए।

मोदी मणिपुर क्यों नहीं जाते?

भाजपा-आरएसएस की विचारधारा की वजह से मणिपुर जल गया। प्रधानमंत्री अभी तक वहाँ नहीं गए। मोदी बड़े लोगों का कर्फ़ माफ़ करने में लगे हुए हैं। ये अडानी और अंबानी की सरकार है। ये सिर्फ पूंजीपति का फायदा पहुंचाना चाहते हैं। देश की 90 फीसदी आबादी दलित-पिछड़ों और अल्पसंख्यंकों की है लेकिन ये लोग आपको आपका हक़ नहीं दे रहे।

#WATCH | Simdega | #JharkhandAssemblyElections2024 | Congress MP & Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “I want that if this country is run, then 90% people should run this country and BJP wants that the country should be run by 2-3 people – PM Narendra Modi, HM Amit Shah, Ambani and… pic.twitter.com/xMlVDUaDX8

— ANI (@ANI) November 8, 2024

81 सीटों पर चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 81 सीटों पर वोटिंग होनी है। इनमें से 44 अनारक्षित, 28 ST और 9 SC कैंडिडेट के लिए सुरक्षित सीटें हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल 2.6 करोड़ वोटर्स हैं। इनमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। 2024 विधानसभा चुनाव में 11.84 लाख युवा वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे। पहले फेज में 43 और दूसरे फेज में 38 सीटों पर चुनाव होंगे।

 

योगी को हराने के लिए कृष्ण बने अखिलेश, अर्जुन बनकर राहुल चलाएंगे गांडीव

ट्रंप के जीतने के सदमे से नहीं निकले राहुल! कांग्रेस नेता ने अब कमला हैरिस को पत्र लिखकर कह दी बड़ी बात

Tags

congressJharkhand Election 2024Jharkhand RallyjmmRahul Gandhi
विज्ञापन