तिरुवनन्तपुरम, केरल के वायनाड स्थिति कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ऑफिस पर हमला हुआ है. यह हमला शुक्रवार के दिन हुआ. जिसका वीडियो भी सामने आया है. इस हमले की पुष्टि स्वयं पार्टी ने की है. बता दें, अब इस मामले में कांग्रेस ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. जहां आंध्र प्रदेश यूथ कांग्रेस […]
तिरुवनन्तपुरम, केरल के वायनाड स्थिति कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ऑफिस पर हमला हुआ है. यह हमला शुक्रवार के दिन हुआ. जिसका वीडियो भी सामने आया है. इस हमले की पुष्टि स्वयं पार्टी ने की है. बता दें, अब इस मामले में कांग्रेस ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. जहां आंध्र प्रदेश यूथ कांग्रेस ने हमले के लिए केरल की वामपंथी सरकार और एसएफ़आई कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने कहा है कि केरल की सरकार गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रही है. बता दें, राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं.
Strongly condemn the offence on @RGWayanadOffice. In our country everyone has the right to air their opinions and protest democratically. However, that shouldn't result in excess. It is a wrong tendency. Strict action will be taken against the culprits.
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) June 24, 2022
A complete state of Anarchy in Kerala!
SFI Workers attack Shri Rahul Gandhi's Wayanad office. The extremism in the left-wing politics of Kerala is out in open.
Why is Kerala Government promoting such hooliganism in Kerala? The goon should be identified and put behind the bars pic.twitter.com/PeZuHhmCnD
— Andhra Pradesh Youth Congress (@AP_pyc) June 24, 2022
केरल की वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी के दफ्तर पर हुए इस हमले को लेकर अब केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट किया है. जहां उन्होंने इस हमले की निंदा की है. सीएम ने इस मामले में कहा कि “हमारे देश में सभी को अपनी राय रखने और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का अधिकार है. इस तरह के हमले करना किसी भी मायने में गलत हैं.” साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि ‘राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.’
These goons should be identified very soon & kept behind the bars. Unacceptable act by SFI Goons. Where is the law & where is the order @CMOKerala pic.twitter.com/NaoUZ3DP4i
— Andhra Pradesh Youth Congress (@AP_pyc) June 24, 2022
आंध्र प्रदेश यूथ कांग्रेस ने राहुल गांधी के दफ्तर पर हुए इस हमले की एक वीडियो साझा की है. उनके ट्विटर हैंडल से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने हाथों में झंडे पकड़े हुए हैं. यह लोग उनके दफ्तर में पीछे दीवार के सहारे से चढ़कर ऑफिस के अंदर जा रहे हैं. वहीं जो दूसरे वीडियो सामने आ रहे हैं उनमें कुछ लोग ऑफिस के अंदर यह लोग मौजूद व्यक्ति को मार रहे हैं. बता दें, इस तोड़फोड़ के बाद का दृश्य भी कई वीडियोज़ में सामने आया है. जहां देखा जा सकता है कि ऑफिस के अंदर किस तरह से तोड़फोड़ की गई है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें