राज्य

उपवास के बाद मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले- BJP की विचारधारा दलित विरोधी, 2019 में हराकर दिखाएंगे

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दलित समुदाय के मुद्दों को लेकर राजघाट पर एकदिवसीय उपवास करेंगे. केंद्र सरकार की नाकामी और पूरे बजट सत्र में संसद की कार्यवाही ठप होने के खिलाफ कांग्रेस सोमवार को पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ता आज मोदी सरकार के खिलाफ और देश में सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति स्थापित करने के लिए एकदिवसीय अनशन कर रहे हैं. नीचे देखें, राहुल गांधी के उपवास का हर LIVE अपडेटः

राहुल गांधी ने बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि बीजेपी की विचारधारा के चलते आज देश का माहौल बिगड़ा है. बीजेपी की विचारधारा देश को बांटने और दलितों को कुचलने की है. राहुल ने दावा किया कि हम उन्हें (बीजेपी) 2019 में हराकर दिखाएंगे.

राहुल ने कहा कि कांग्रेस आज बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ खड़ी है और हमेशा खड़ी नजर आएगी. कांग्रेस नेताओं के नाश्ता करके उपवास पर आने के सवाल पर राहुल कुछ नहीं बोले.

राहुल गांधी का उपवास पूरा होने के बाद उन्होंने दलित उत्पीड़न के खिलाफ केंद्र सरकार पर हमला बोला.

कुछ देर में राहुल गांधी राजघाट से निकलेंगे. काफी संख्या में राजघाट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं. कार्यकर्ता राहुल गांधी के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं.

दिल्ली से शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने उपवास से पहले कांग्रेस नेताओं के नाश्ता करने पर कहा, ‘इनकी मानसिकता ही खाने की है, ये भूखे नहीं रह सकते.’

हरीश खुराना को जवाब देते हुए कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ‘ये तस्वीर सुबह 8 बजे से पहले की है. ये एक सांकेतिक उपवास है जो सुबह 10:30 से 4:30 बजे तक रहेगा. ये एक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल नहीं है. ये लोग (बीजेपी नेता) देश सही ढंग से चलाने के बजाय इस बात पर फोकस कर रहे हैं कि हम क्या खा रहे हैं.’

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन, हारुन युसूफ, अरविंदर सिंह लवली समेत कई नेता उपवास पर जाने से पहले नाश्ता करते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर खुराना ने कांग्रेस नेताओं पर चुटकी ली है. हरीश खुराना ने कहा, ‘ये तस्वीर कांग्रेसियों के दोहरे रवैये को दिखाती है. एक ओर ये लोग उपवास की बात कहते हैं और दूसरी ओर खाते हुए दिख रहे हैं. ये तस्वीर बिल्कुल असली है. वो इनकार करते हैं तो करते रहें.’

राहुल गांधी के उपवास पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सत्याग्रह कई बार देखे लेकिन मिथ्याग्रह पहली बार देखा है.

हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजघाट पहुंचे हैं. देशभक्ति के गीतों और नारेबाजी के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी राहुल गांधी के साथ एकदिवसीय उपवास रखा है.

राहुल गांधी के साथ मंच पर लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन बैठे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष के एकदिवसीय उपवास पर बीजेपी ने तंस कसा. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी उपवास के नाम पर उपहास कर रहे हैं. कर्नाटक में पिछले 5 वर्षों से दलितों का उत्पीड़न हुआ. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सत्याग्रह के नाम पर मिथ्याग्रह फैला रही है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी ने देश में दशकों तक शासन किया लेकिन आज मोदी सरकार दलितों के घरों में शौचालय बनवा रही है.

राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए. राहुल यहां करीब शाम 4 बजे तक उपवास पर बैठेंगे.

राहुल गांधी की अगुवाई में सभी बड़े नेता एक दिन का उपवास कर रहे हैं. राहुल के साथ अजय माकन और अशोक गहलोत भी मौजूद हैं.

राहुल गांधी राजघाट पहुंचे. राहुल के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता रखेंगे एक दिन का उपवास.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी सरकार में सौहार्द और भाईचारे की भावना खतरे में है. ये लोग समाज को बांचना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी का ये फर्ज है कि इन ताकतों से लड़ें, इसीलिए आज हम सभी साथ हैं.’

राहुल गांधी के राजघाट पहुंचने से पहले वहां हंगामा हो गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को मंच से जाने के लिए कहा.

राहुल गांधी दोपहर 1 बजे राजघाट पहुंचेंगे. उनके साथ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी के साथ दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन भी होंगे.

कांग्रेस नेता दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग, पीएनबी घोटाले, सीबीएसई पेपर लीक, कावेरी जल विवाद आदि को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार दलितों पर हो रहे हमले जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर संसद में चर्चा कराने में केंद्र सरकार की नाकामी के खिलाफ धरना दे रहे हैं.

कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन को लेकर अपनी सभी प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों को पत्र भेजा गया है. चिट्ठी में लिखा है, ‘शांति और सौहार्द इस देश की आत्मा में मिले हैं और इन्हें बचाने और बढ़ावा देने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है.’

AICC के महासचिव प्रभारी (संगठन) अशोक गहलोत के दफ्तर से जारी की गई इस चिट्ठी में सभी प्रदेश अध्यक्षों को समाज के सभी वर्गों में सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रव्यापी एकदिवसीय उपवास रखने के निर्देश दिए गए हैं.

अशोक गहलोत की ओर से लिखी गई चिट्ठी में लिखा है, ‘2 अप्रैल को दलित संगठनों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ प्रदर्शन के दौरान जो हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. यह देश के सामाजिक तानेबाने के लिए बहुत खतरनाक है. बीजेपी शासित केंद्र और राज्य सरकारों ने हिंसा को रोकने के कदम उठाने की पहल नहीं की, न ही भाईचारे को बचाने के लिए कुछ किया. ऐसे में कांग्रेस के लिए यह और अहम है कि मुश्किल वक्त में देश की अगुवाई करे.’

दूसरी ओर बीजेपी कांग्रेस पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगा रही है. बजट सत्र में संसद की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करने की ओर जनता का ध्यान लाने के लिए बीजेपी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में 12 अप्रैल को एक दिन का उपवास रखेंगे.

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

रवि अश्विन ने बताया ऋषभ पंत के शतक बनाने का मजेदार तरीका, पढ़े पूरी खबर

Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…

14 seconds ago

बादल परिवार से मुक्त अकाली दल! सुखबीर बादल का अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूर

पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…

12 minutes ago

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब होगा? इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…

24 minutes ago

मैगी के पैकेट में मिला था जिंदा कीड़ा…, ग्राहक को देना होगा ब्याज सहित पैसा, जानें पूरा मामला

मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…

25 minutes ago

ड्रग्स तस्करी करने वालो की खैर नहीं, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे पर्दापाश, क्या होने वाला है?

देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…

45 minutes ago

बाल लंबे और घने के साथ स्ट्रांग भी दिखेंगे, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…

55 minutes ago