राहुल के साथ युवाओं का सेल्फी क्रेज बढ़ रहा है. मैसूर के महारानी आर्ट कॉलेज फॉर विमेन में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने अपना संबोधन बीच में ही इसलिए रोक दिया क्योंकि वहां मौजूद एक छात्रा ने उनसे सेल्फी की रिक्वेस्ट की. वीडियो में देखे कि कैसे छात्रा के कहने पर कांग्रेस अध्यक्ष मंच से उतर कर उसके साथ सेल्फी लेते दिखे.
मैसूरः कांग्रेस को भले ही चुनावों में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता कि देश के युवाओं में राहुल गांधी के लिए क्रेज बढ़ा है. गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान स्कूल छात्रा सेल्फी के साथ ही दूसरे कार्यक्रमों में भी युवाओं में उनके साथ सेल्फी की खबरें आती रही हैं. ऐसा का ही एक वीडियो फिर सामने आया है जिसमें राहुल गांधी ने एक छात्रा की रिक्वेस्ट पर संबोधन रोक उसके साथ सेल्फी ली.
मैसूर के एक कॉलेज में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करने पहुंच राहुल गांधी ने अपना संबोधन बीच में ही रोक दिया जब एक छात्रा बीच से उठ गई और कहा कि सर मैं आपसे एक रिक्वेस्ट करना चाहती हूं… मैं आपके साथ सेल्फी लेना चाहती हूं! यह सुनते ही राहुल उसकी ओर बढ़े और उक्त छात्रा के साथ सेल्फी ली. इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है.
#WATCH: Rahul Gandhi gets off the stage, poses for a selfie with a student after she said, 'Sir my request is I want to take a selfie with you!' The Congress President is at an interaction with students at Maharani's Arts College for Women in Mysuru #Karnataka pic.twitter.com/SeghSlyywd
— ANI (@ANI) March 24, 2018
#WATCH: 'I don't know the details of NCC training & that type of stuff, so I won't be able to answer that question': Rahul Gandhi on being asked, 'What benefits will you give to NCC cadets after passing 'C' certificate examination?' #Karnataka pic.twitter.com/Vb2fCUsVFp
— ANI (@ANI) March 24, 2018
कार्यक्रम में पहुंचे राहुल गांधी से जब पूछा गया कि सी सर्टिफेकेट परीक्षा में पास होने के बाद आप एनसीसी कैंडिडेट को क्या सुविधाएं या फायदा देंगे तो उन्होंने कहा कि मुझे एनसीसी ट्रेनिंग या ऐसे किसी भी चीज के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए मैं इस सवाल का जबाव नहीं दे सकता. बता दें कि मैसूर के महारानी आर्ट कॉलेज फॉर विमेन में संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने जीएसटी और नोटबंदी को देश की अर्थव्यवस्था के लिए झटका बताते हुए मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला.
यह भी पढ़ें- कर्नाटकः मैसूर में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, नोटबंदी और GST अर्थव्यवस्था के लिए झटका
कर्नाटक में राजनीति हुई तेज, सरकार ने लिंगायत समुदाय को दिया अल्पसंख्यकों का दर्जा