Rahul Gandhi Security Breach in Amethi: कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. अपने पत्र में कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सिर पर एक हरे रंग के लेजर से 7 बार निशाना लगाया गया. ये उस समय हुआ जब वो अमेठी में नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे.
अमेठी. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अमेठी की यात्रा के दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा भंग होने का आरोप लगाया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में, तीन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र से कहा कि यदि किसी तरह का खतरा है तो उसकी जांच की जाए और उसे खत्म किया जाए. साथ ही कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के सुरक्षा विवरण से संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए.
अपने पत्र में, कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सिर पर एक हरे रंग के लेजर से 7 बार निशाना लगाया गया था जब वह अमेठी में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे. कांग्रेस ने अहमद पटेल, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा हस्ताक्षरित संयुक्त पत्र के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह को अपनी मीडिया बातचीत का एक वीडियो क्लिप भी भेजा.
Congress wrote to Home Minister over breach in security of its president Rahul Gandhi y'day; says Gandhi was addressing media after filing nomination from Amethi, "a persual of his interaction will reflect that a laser was pointed at his head, on at least 7 separate occasions" pic.twitter.com/f3Jmnjhzs5
— ANI (@ANI) April 11, 2019
पत्र में कहा गया है कि वीडियो देखकर शुरूआती अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह लेजर एक स्नाइपर बंदूक जैसे संभावित हथियार से निकल सकता है. कांग्रेस नेताओं ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की सुरक्षा में गड़बड़ी की इस तरह की संभावना ओर भी गंभीर चेतावनी और चिंता का कारण है. हम सभी एक संभावित हत्यारे द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष को निशाना बनाए जाने की संभावना पर सदमे में हैं.
https://twitter.com/SalmanNizami_/status/1116304894099542016
कांग्रेस ने यह दावा करने के लिए कि सुरक्षा उल्लंघन गंभीर मुद्दा है राहुल के पिता पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी की हत्या का भी हवाला दिया. कांग्रेस ने गृह मंत्री को बताया कि राहुल गांधी की सुरक्षा केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय की पहली जिम्मेदारी थी.
बता दें कि आज राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अमेठी से अपना नामांकन भरा. इसके बाद उन्होंने अमेठी में मीडिया से बात की. ये घटना उसी समय की बताई जा रही है. मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजय होने पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, भारतीय इतिहास में ऐसे कई लोग हुए हैं, जो अहंकार में ये मानते हैं कि वो भारत के लोगों की तुलना में अजय और बड़े हैं. पिछले 5 वर्षों में नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. उनकी अजयता लोकसभा चुनाव पूरे होने के बाद दिखेगी.
Rahul Gandhi: There have been many people in Indian history who had arrogance to believe that they're invincible & bigger than the people of India. Narendra Modi for the last 5 yrs has done nothing for the ppl of India.His invincibility will be in full view after election results pic.twitter.com/NJ3rRFrGds
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 11, 2019