बेंगलुरुः कर्नाटक में अप्रैल माह तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. चुनावी मैदान में कांग्रेस को फिर से सत्ता पर काबिज कराने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कर्नाटक दौरे पर हैं. राहुल अपने दौरे में लगातार बीजेपी के खिलाफ हमलावर तेवर अख्तियार किए हुए हैं. दरअसल राहुल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ‘रियर व्यू मिरर देखकर’ देश चला रहे हैं, जिसकी वजह से ‘जीएसटी और नोटबंदी’ जैसी गलतियां हुई हैं.
कर्नाटक के बेल्लारी जिले में राहुल गांधी ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ की शुरूआत करते हुए चुनाव प्रचार का आगाज किया. कांग्रेस का प्रचार अभियान शुरू करते हुए राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान करार आज देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा मुद्दा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान व्यक्तिगत तौर पर अनुबंध में बदलाव कराया ताकि वह इसे अपने एक दोस्त को दे सकें.
राहुल ने कहा कि पहले राफेल का अनुबंध बेंगलुरु स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को दिया गया था. HAL पिछले 70 वर्षों से भारतीय वायुसेना के लिए विमान बना रही है. आज बेंगलुरु अगर अपने पैरों पर खड़ा है तो इसकी एक वजह HAL भी है. पीएम मोदी ने बेंगलुरु और HAL से राफेल का अनुबंध लेकर अपने दोस्त को दे दिया. राहुल ने कहा, ‘इस बारे में मैंने पीएम से तीन सवाल पूछे, पहला- मोदी जी आपने किस आधार पर HAL से अनुबंध लेकर अपने दोस्त को दे दिया और किस कारण से ऐसा किया? आपने बेंगलुरु से राज्य के युवाओं का भविष्य क्यों छीन लिया? अपने दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिए आपने ऐसा क्यों किया?’
राहुल ने कहा, ‘दूसरा सवाल- आपके नए अनुबंध में विमान की कीमत बढ़ी हैं या घटी हैं? और तीसरा सवाल- जब आपने पेरिस में यह फैसला किया और जब भारत के रक्षा मंत्री गोवा में मछली खरीद रहे थे, तो क्या आपने कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) से इसकी इजाजत ली थी?’ इस दौरान राहुल ने रोजगार के मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी अक्सर भ्रष्टाचार पर सख्ती की बात करते हैं लेकिन कर्नाटक में जब बीजेपी की सरकार थी और बी.एस. येदियुरप्पा सूबे के मुख्यमंत्री थे तो इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. बीजेपी ने एक बार फिर येदियुरप्पा को सीएम कैंडिडेट घोषित किया है. बताते चलें कि चार दिवसीय कर्नाटक यात्रा में अब राहुल रायचूर, कलबुर्गी और बीदर जिले में जाएंगे और कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह किसानों, मंझले कारोबारियों और समाज के अन्य वर्ग के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…