नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में जुट गई हुई है। कांग्रेस और बीजेपी तल्ख़ लहजे में बहस कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें वो मंच पर सबके सामने भगवान की मूर्ति लेने से इंकार कर रहे हैं। राहुल के वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने न सिर्फ मूर्ति लेने से इंकार कर दिया बल्कि शख्स को मंच से साइड कर दिया गया। आइये जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई-
चुनावी सीजन में वायरल हो रहा यह वीडियो लोकसभा चुनाव से पहले का है। वीडियो महाराष्ट्र के नासिक में एक कार्यक्रम के दौरान का है। जिसमें राहुल गांधी ने भगवान विट्ठल की मूर्ति को स्वीकार करने से इनकार करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को फिर से शेयर किया जा रहा है। बीजेपी वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि कैसे ईसाई परिवार से आने वाले राहुल सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।
आपको पता दें कि राहुल गांधी का वायरल किया जा रहा वीडियो अधूरा है। 14 मार्च को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल मूर्ति को हाथ में भी ले रहे हैं और उसके साथ फोटो भी क्लिक करवा रहे। पूरे वीडियो में दिखाया गया है कि स्टेज पर पगड़ी और माला पहनाने के कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी उस व्यक्ति के हाथ से मूर्ति ले लेते हैं।
भारत के इस राज्य में हिंदुओं से दोगुनी हुई मुस्लिम आबादी, भारी टेंशन में शाह
तुम्हारे बाप के बस में नहीं मुसलमानों को रोकना! मौलाना ने दी धमकी- सड़क पर आ गए तो रूह कांप उठेगा
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…