लखनऊ. कांग्रेस ने हाल ही में पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान प्रियंका गांधी के हाथों में सौंपी हैं. महासचिव बनने के बाद प्रिंयका गांधी सोमवार को अपना पहला रोड शो कर रही हैं. 15 किलोमीटर लंबे इस रोड शो की तैयारियां कांग्रेस ने पूरी तरह कर ली है. इस रोड शो के लिए पूरा लखनऊ पोस्टर से सजा है. कहीं प्रियंका गांधी का पोस्टर के जरिए स्वागत किया जा रहा है तो कहीं उन्हें मां दुर्गा का रूप बताया जा रहा है. प्रियंका गांधी भी अपने रोड सो के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वो सुबह ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पास पहुंच गईं जिसके बाद दोनों लखनऊ के लिए रवाना हो गए. लखनऊ में प्रियंका गांधी का रोड शो लगभग 12 बजे शुरू होगा. इसके बाद 4 बजे वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगीं. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इस रोड शो पर भी जमकर निशाना साधा है.
बीजेपी नेता और मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रियंका गांधी के रोड शो पर निशाना साधा. उन्होंने प्रियंका गांधी को जोकर बताया है और साथ ही प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कांग्रेस के रोड शो और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘कांग्रेस के PR (Priyanka-Rahul) का CR (Credibility Report) दागी. सामंती सियासत की सहमी विरासत के नए सियासी सर्कस में जोकर के एंट्री का इन्तजार.’
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस रोड शो पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, ‘ये लोग (कांघ्रेस) इसे रोड शो बता रही है लेकिन भाजपा इसे चोर मचाए शोर की तरह देख रही है. गांधी-वाड्रा परिवार जमानत पर बाहर है. वो लोग रोड शो नहीं बल्कि चोर शो आयोजित कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के लोग, खासतौर पर लखनऊ को उनके भ्रष्ट चेहरे देखने को मिलेंगे जिन्होंने इस देश से 12 लाख करोड़ लूटे हैं.’
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…