September 21, 2024
  • होम
  • प्रधानमंत्री ने षड़यत्र को स्वीकृति…बिहार में दलित बस्ती में आगजनी पर भड़के राहुल

प्रधानमंत्री ने षड़यत्र को स्वीकृति…बिहार में दलित बस्ती में आगजनी पर भड़के राहुल

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : September 19, 2024, 11:35 am IST

पटना। बिहार के नवादा में बुधवार रात 8 बजे भू-माफियाओं ने आतंक मचा दिया। दबंगो ने पूरी दलित बस्ती में आग लगा दी जिसकी चपेट में 80 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए। इस दौरान फायरिंग भी हुई। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। हादसे में जनहानि की खबर नही है लेकिन आग में मवेशी जल गए।

यह मामला नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। हालात पर काबू पाने के लिए 5 थानों की पुलिस तैनात की गई है तो वहीं 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इसपर राहुल गांधी ने एनडीए को घेरा है।

एक्स पर राहुल ने किया पोस्ट

राहुल ने पोस्ट में लिखा, नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है। अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए… प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मोहर है। बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर, और पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए।

दबंगो ने लगाई आग

पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे प्राण बिगहा के नंदू पासवान सैकड़ों लोगों के साथ गांव पहुंचे और गोलियां चलाने लगे। इस दौरान उन्होंने कई ग्रामीणों के साथ मारपीट की। इसके बाद 80-85 घरों में आग लगा दी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती में इस घटना को अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ेः-पहले वक्फ बोर्ड की चर्चा हुई, अब वन नेशन-वन इलेक्शन, आखिर क्या चाह रही है मोदी सरकार?

प्रधानमंत्री को गिरा देंगे… अभिषेक बनर्जी चल रहे है क्या नई चाल, ट्वीट कर PM को दी बधाई!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन