नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। हाल ही में वो सोनीपत के गोहाना में प्रचार करने पहुंचे थे। गोहाना जलेबियां के लिए प्रसिद्ध है। वहां उन्होंने जलेबी खाई और कहा कि वो यहां पर जलेबी की फैक्ट्री खोलेंगे। इस दौरान राहुल में पीएम मोदी […]
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। हाल ही में वो सोनीपत के गोहाना में प्रचार करने पहुंचे थे। गोहाना जलेबियां के लिए प्रसिद्ध है। वहां उन्होंने जलेबी खाई और कहा कि वो यहां पर जलेबी की फैक्ट्री खोलेंगे। इस दौरान राहुल में पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जलेबी विक्रेताओं को जलेबी की फैक्ट्री बनाने से रोक रहे हैं।
राहुल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। लोग नेता विपक्ष के इस बयान को लेकर मजाक उड़ा रहे हैं। राहुल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि उन्हें एक शख्स ने गोहाना की मशहूर जलेबी खिलाई। भारत की जलेबी पूरी दुनिया में पहुंचनी चाहिए, इसलिए जरूरी है कि इसकी फैक्ट्री खोली जाए। अब राहुल के इस बयान पर लोग पूछ रहे हैं कि भारत में कहां पर जलेबी की फैक्ट्री है। यहां तो लोग दुकान से गरम-गरम जलेबियाँ खरीद कर खाते हैं।
Production का P नहीं आता इन मूढ़ BJP और भक्तों को
फैक्ट्री में मिठाई बनने पर सवाल उठा रहे हैं
मूर्खों large scale production फैक्ट्री में होता है, हलवाई की दुकान पर नहीं
पूछो जाकर हल्दीराम, बीकानेरवाला जैसे मिठाई नमकीन के बड़े कारोबारियों से
असल में तुम्हारी अक्ल और सोच… pic.twitter.com/aj158nOCGS
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 2, 2024
इधर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल को निशाने पर लेने वाले लोगों को टारगेट करते हुए कहा कि Production का P नहीं आता इन मूढ़ BJP और भक्तों को फैक्ट्री में मिठाई बनने पर सवाल उठा रहे हैं। मूर्खों large scale production फैक्ट्री में होता है। हल्दीराम, बीकानेरवाला जैसे मिठाई नमकीन के बड़े कारोबारियों से जाकर पूछो। वहीं लोग सुप्रिया से भी यहीं पूछ रहे हैं कि कौन से हल्दीराम और बीकानेरवाला का जलेबी फैक्ट्री में बनता है?
Production का P नहीं आता इन मूढ़ BJP और भक्तों को
फैक्ट्री में मिठाई बनने पर सवाल उठा रहे हैं
मूर्खों large scale production फैक्ट्री में होता है, हलवाई की दुकान पर नहीं
पूछो जाकर हल्दीराम, बीकानेरवाला जैसे मिठाई नमकीन के बड़े कारोबारियों से
असल में तुम्हारी अक्ल और सोच… pic.twitter.com/aj158nOCGS
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 2, 2024
चुप न रहे मुसलमान, पूरी तरह मिटा दें! भारतीय मौलाना ने इजरायल-ईरान के बीच ये किसको दे डाली धमकी?