नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को जयपुर पहुंचे हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह पूरे दिन इस चुनावी राज्य में अपना अभियान जारी रखने वाले हैं। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट को एक साथ राहुल गांधी का स्वागत करते हुए देखा गया। बता दें कि राजस्थान […]
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को जयपुर पहुंचे हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह पूरे दिन इस चुनावी राज्य में अपना अभियान जारी रखने वाले हैं। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट को एक साथ राहुल गांधी का स्वागत करते हुए देखा गया। बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच इस बात की हवा उड़ रही थी कि गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतान चल रही है।
जयपुर में गहलोत और पायलट राहुल का स्वागत कर रहे थे। इस बीच जब मीडिया ने दोनों नेताओं को लेकर राहुल गांधी से सवाल पूछा, तो वह कहते हैं कि एक साथ नजर नहीं आ रहे हैं, बल्कि एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यहां सूपड़ा साफ करते हुए चुनाव जीतने वाली है। इस दौरान के वीडियो में देखा जा सकता है कि जब राहुल एक साथ वाली बात कहते हैं, तो सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों मुस्कुरा रहे हैं।
इस दौरान ‘पहले आप, पहले आप’ वाला मूमेंट भी हुआ। राहुल गांधी के दोनों तरफ गहलोत और पायलट खड़े थे, जो उनसे कह रहे हैं कि पहले आप चलिए। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डटोसरा भी इस दौरान मौजूद थे। वहीं, राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब अशोक गहलोत ने बुधवार को पार्टी के बैठक की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि एक साथ जीत रहे हैं फिर से। सीएम गहलोत द्वारा साझा की गई तस्वीर में सचिन पायलट को भी देखा जा सकता है।