रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में शनिवार और रविवार को दो दिन में 4 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शनिवार से छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय दौरा करेंगे. इस बात की जानकारी पार्टी पदाधिकारियों ने दी है। अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने क्या कहा? कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग […]
रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में शनिवार और रविवार को दो दिन में 4 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शनिवार से छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय दौरा करेंगे. इस बात की जानकारी पार्टी पदाधिकारियों ने दी है।
कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर रायपुर पहुंचेंगे और यहां से भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए रवाना होंगे, जहां वह दोपहर 1 बजे पहली रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर बस्तर क्षेत्र के ही कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फरसगांव में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि अगले दिन 29 अक्टूबर को राजनांदगांव और कवर्धा निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर एक बजे से राहुल की रैली शुरू होगी. यह सभी 4 विधानसभा क्षेत्र उन 20 सीटों में आते हैं जहां 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा। बाकी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन