Rahul Gandhi Kisan Rally Highlights: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर में किसान रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि सबसे पहले किसानों की शक्ति को पहचानना होगा. विधानसभा चुनाव के नतीजों ने पीएम नरेंद्र मोदी को किसानों की ताकत दिखाई है.
जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राजस्थान के जयपुर में किसान रैली को संबोधित किया. राहुल ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी देशभर के किसानों का कर्जमाफ नहीं करते, तब तक उन्हें सोने नहीं देंगे. राहुल गांधी ने कहा, ”विधानसभा चुनावों ने पीएम को देश के किसानों की ताकत दिखाई है. राज्य में बेशक कांग्रेस की सरकार है, लेकिन मालिक जनता है. उन्होंने कहा कि हमने 10 दिन में किसानों का कर्जमाफ करने की बात कही थी लेकिन सिर्फ दो दिन में यह काम कर दिया”.
राहुल गांधी ने कहा, ”पीएम नरेंद्र मोदी बैकफुट पर खेल रहे हैं, वादे करते हैं लेकिन बाद में डरकर बैकफुट पर चले जाते हैं. मगर हम फ्रंटफुट पर खेलेंगे और छक्का मारकर दिखाएंगे”. उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी ने 15 लोगों का लाखों-करोड़ों रुपये का कर्ज माफ किया. लेकिन किसान और युवाओं के लिए कुछ नहीं दिया.”
राहुल गांधी ने कहा, ”राफेल मामले पर केंद्र सरकार ने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया. हमने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण की धज्जियां उड़ा दीं. हम राफेल मामले पर जेपीसी जांच चाहते हैं”. सीबीआई डायरेक्टर के मामले पर राहुल ने भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्मा को रातों-रात हटा दिया. लेकिन इस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है और सीबीआई डायरेक्टर को बहाल कर दिया गया. 56 इंच की छाती वाले पीएम मोदी 15 मिनट के लिए भी लोकसभा में नहीं आए. राहुल गांधी ने कहा कि कर्जमाफी बहुत छोटा कदम है. हम आपके लिए जी-जान लगाकर काम करेंगे. हम पीएम नरेंद्र मोदी का अनादर नहीं करते. लेकिन उन्होंने राफेल डील में 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी को दिए हैं. न्याय से मुंह नहीं मोड़ा जाएगा.