Rahul Gandhi Karnataka Rally: कर्नाटक के हवेरी में कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने जमकर सुनाई खरी-खरी, बोले- जनता नहीं अनिल अंबानी के चौकीदार हैं पीएम नरेंद्र मोदी

Rahul Gandhi Karnataka Rally: कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने कर्नाटक के हवेरी में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी जनता की नहीं, अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं. राहुल ने कहा कि मोदी के एनएसए अजीत डोभाल ही जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को पाकिस्तान छोड़कर आए थे.

Advertisement
Rahul Gandhi Karnataka Rally: कर्नाटक के हवेरी में कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने जमकर सुनाई खरी-खरी, बोले- जनता नहीं अनिल अंबानी के चौकीदार हैं पीएम नरेंद्र मोदी

Aanchal Pandey

  • March 9, 2019 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु. कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के हवेरी में नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिनों पहले पीएम मोदी कर्नाटक आए और कहा कि हम किसानों को लॉलीपॉप दे रहे हैं. वह 11 हजार करोड़ की किसान कर्जमाफी को लॉलीपॉप कह रहे थे. राहुल ने कहा, अनिल अंबानी पर 45000 करोड़ रुपये का कर्ज है और नरेंद्र मोदी ने राफेल डील के रूप में उन्हें 30000 करोड़ रुपये का तोहफा दिया.

राहुल ने नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने कहा था कि मुझे देश का चौकीदार बनाओ और उन्होंने राफेल डील में अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये दिए. अब ”अच्छे दिन आएंगे” से बदलकर ”चौकीदार चोर है” हो गया है. राहुल ने कहा, नोटबंदी करके पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं. लाइन में एक भी सूट-बूट वाला नहीं दिखा.

उन्होंने कहा, पीएम मोदी आपकी नहीं अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए पूछा कि पुलवामा आतंकी हमले में जवानों की शहादत का कौन जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, क्या भाजपा सरकार ने मसूद अजहर को जेल से निकालकर पाकिस्तान नहीं भेजा. नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उसे छोड़कर आए थे. राहुल ने कहा, नरेंद्र मोदी 5 साल से भाषण दे रहे हैं, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए.

मोदी राज में देश में 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. कांग्रेस चीफ ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 30 हजार करोड़ अनिल अंबानी को दिए, हम न्यूनतम आय की गारंटी हर गरीब को देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि जब चीन की सेना डोकलाम में घुस गई थी जब वह चीनी राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे थे.

Attorney General K K Venugopal on Rafale Documents: राफेल मामले की फाइल चोरी होने वाले बयान से पलटे अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल कहा- फाइलें चोरी नहीं हुई बल्कि फोटो कॉपी बाहर आई है

Nirav Modi in London: हुलिया बदलकर लंदन में बेखौफ घूमता दिखा 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी, सवालों से काटी कन्नी

Tags

Advertisement