Rahul Gandhi in Shimla: तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से राहुल गांधी बेहद खुश हैं. तीनों राज्यों में सरकार बनने और सरकार का काम शुरू होने के बाद अब राहुल गांधी अब छुट्टियां मनाने के लिए निकल गए हैं. राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश के शिमला में छुट्टियां मनाने गए हैं. छुट्टियां मना रहे प्रिंयका गांधी और राहुल गांधी की फोटो सोशल मीडिया पर छा गई हैं.
शिमला. पिछले कुछ महिनों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेहद व्यस्त रहे. पहले उन्होंने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार किया. इसके बाद तीन राज्यों में बड़ी जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी वहां अपनी सरकार बनाने में जुट गए. उन्होंने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा पार्टी में विचार विमर्श करके ही की. फिर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्रियों के शपथ लेने से लेकर उनके काम शुरू करने तक राहुल गांधी उनके साथ हर जगह खड़े रहे.
अब लोकसभा के लिए फिर काम में जुटने से पहले राहुल गांधी ने कुछ समय का ब्रेक लिया है. इसके लिए राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश छुट्टियां मनाने गए हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी के बच्चे भी हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शिमला में छुट्टियां मना रहे हैं. दरअसल शिमला के पास प्रियंका गांधी का घर बन रहा है. बताया गया कि राहुल गांधी बहन प्रियंका के साथ शिमला जाने के लिए निकले तो रास्ते में सोलन में रुक कर उन्होंने एक ढाबे पर खाना खाया. उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई.
Congress President Rahul Gandhi along with sister Ms Priyanka Gandhi Vadra reaches Shimla … pic.twitter.com/iUxhtLgT6l
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) December 18, 2018
दोनों शाम में हवाई जहाज से चंडीगढ़ पहुंचे जिसके बाद वो सड़क मार्ग से शिमला के लिए निकले और रास्ते में सोलन में रुके. ढाबे पर मौजूद लोगों ने बताया कि राहुल गांधी ने वहां मैगी खाई और कॉफी पी. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उनके बच्चे छराबरा के एक निजी होटल में रुके हुए हैं. प्रियंका इससे पहले कई बार अपनी मां सोनिया गांधी के साथ अपना घर देखने शिमला जा चुकी हैं. हालांकि ऐसा पहली बार है कि प्रियंका अपने भाई राहुल गांधी के साथ मकान को देखने आई हैं.