नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पहले सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पार्टी और प्रत्याशियों का जमकर प्रचार कर रही हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदिशा में एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी यह लिखकर देने के लिए तैयार हैं।
राहुल ने कहा कि हमने कर्नाटक और हिमाचल में भाजपा को मार कर भगाया है। मध्य प्रदेश में भी भाजपा को प्यार से मार कर भगाना है। उन्होंने कहा कि हम लोग अहिंसा के सिपाही हैं और किसी को मारते नहीं है। राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है। राहुल ने दावा किया कि मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को 145 से 150 सीटें देने जा रही है। उन्होंने कहा कि आप लिखकर रख लो. मध्य प्रदेश में मेरा काफी दौरा लगा है। राहुल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि एमएलए को खरीद कर मध्य प्रदेश की चुनी हुई सरकार को चोरी किया गया था।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में उनके सामने हार स्वीकार ली है। कांग्रेस पार्टी ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक छण भी नहीं टिक सकते। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरा होने की गारंटी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे इनके नेताओं के दावों की पोल खुल रही है। पीएम ने कहा कि आज हमें पूरे प्रदेश से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार स्वीकार कर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…