नई दिल्ली। मोदी सरनेम के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज पटना हाइकोर्ट में पेश होना था। लेकिन वो पटना नहीं गए, दरअसल राहुल गांधी के वकील ने पटना के स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट से अगली तारीख मांगी है। अब ये 25 अप्रैल को पटना अदालत में पेश होंगे।
बता दें कि सुशील मोदी की वकील प्रिया गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सशरीर अदालत में पेश होना था, लेकिन इसके बावजूद वो अदालत में पेश नहीं हुए। प्रिया गुप्ता ने राहुल गांधी के खिलाफ गैर जमानती वारंट को जारी करने की मांग की है। वहीं अब हेट स्पीच मामले में राहुल गांधी को 25 अप्रैल के दिन पटना के स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना है।
गौरतबल है कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2019 में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पटना में हेट स्पीच को लेकर मामला दर्ज कराया था। इसी मामले को लेकर इनको पटना के स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में 12 अप्रैल को पेश होना था, लेकिन अब इसकी अगली तारीख 25 अप्रैल को दी गई है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व वायनाड सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की है। ये मुलाकात बुधवार के दिन दोपहर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार जैसे ही मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे, उनकी आगवानी के लिए पार्टी अध्यक्ष और पूर्व वायनाड सांसद आगे आए। इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।
मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत जिला न्यायालय द्वारा 2 साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि इसके बाद इनको तुरंत जमानत मिल गई थी, लेकिन इनको अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड से लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…