SP BSP RLD Alliance Loksabha 2019 Election: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उत्तर प्रदेश में संभावित अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बसपा के बीच महागठबंधन के चर्चे तेज हो गए हैं. सूत्रों से खबर आई है कि आगामी चुनाव में सपा, बसपा और आरएलडी गठबंधन करने जा रही हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी को इस गठबंधन में शामिल नहीं किया गया है.
लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बसपा के बीच गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसी बीच सूत्रों से खबर आई है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बसपा का सीट बटवारें का फॉर्मुला सामने आ गया है. इसके अनुसार, समाजवादी पार्टी 35 सीट, बसपा 39 और आरएलडी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि ये सीटें कुल 78 हुई हैं क्योंकि इसमें राहुल गांधी की अमेठी और सोनिया गांधी की रायबरेली सीट को छोड़ दिया गया है. लेकिन सीट बंटवारे में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई.
वहीं सूत्रों के हवाले से ही खबर है कि राज्य के स्थानीय दल डॉक्टर अय्युब की पीस पार्टी और निषाद पार्टी को अखिलेश यादव अपने कोटे से उम्मीदवारों को टिकट देंगे. हालांकि यूपी में महागठबंधन में सीट बंटवारें पर आए इस फॉर्मुले को लेकर अभी तक किसी भी पार्टी या राजनेता की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हां लेकिन यूपी में बसपा और सपा का एक साथ चुनाव में आना, सूबे और देश की सत्ताधारी भाजपा के लिए जरूर परेशानी बन सकती है.
दरअसल कुछ समय पहले यूपी की फूलपुर, कैराना और गोरखपुर लोकसभा सीट पर उप चुनाव का आयोजन कराया गया था. जिसमें भाजपा के सामने सपा, बसपा, आरएलडी ने मिलकर चुनाव लड़ा और तीनों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. इसमें भाजपा को सबसे बड़ा झटका गोरखपुर सीट से लगा क्योंकि वह वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट थी. अब इसी फॉर्मुले के साथ यूपी के बुआ- भतीजे चौधरी अजीत सिंह की आरएलडी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2019 में राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की तैयारी कर रहे हैं.