Inkhabar logo
Google News
राहुल गांधी की जाति का चल गया पता, मुसलमान… देश में मच सकता बवाल!

राहुल गांधी की जाति का चल गया पता, मुसलमान… देश में मच सकता बवाल!

तेलंगाना: तेलंगाना में जाति सर्वेक्षण शुरू हो गया है. राज्य में कराए जा रहे जाति सर्वेक्षण पर बीजेपी विधायक ए महेश्वर रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस सरकार जाति सर्वेक्षण तो करा रही है, लेकिन इस सर्वेक्षण के नाम पर वह पिछड़े वर्ग के लोगों को धोखा दे रही है. उन्होंने सीएम रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में लोगों का जाति सर्वेक्षण करने से पहले उन्हें राहुल गांधी का धर्म और जाति जान लेनी चाहिए. क्या उन्हें इस बारे में कोई जानकारी है?

 

विरासत में मिलती है

 

मीडिया से बात करते हुए तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बी महेश ने राहुल गांधी से एक सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि क्या राहुल गांधी देश की परंपरा और संस्कृति को समझते हैं? उन्होंने कहा कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार, ‘दादा की जाति पिता को विरासत में मिलती है और पिता की जाति बेटे को विरासत में मिलती है. वहीं महेश रेड्डी ने कहा कि राहुल गांधी के दादा कौन हैं? राहुल गांधी फिरोज जहांगीर के पोते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू मान्यताओं के मुताबिक फिरोज जहांगीर के बेटे का नाम राजीव जहांगीर और राजीव जहांगीर के बेटे का नाम राहुल जहांगीर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पहले अपनी जाति और धर्म के बारे में बताना चाहिए.

 

वादों को पूरा करे

 

बीजेपी विधायक महेश रेड्डी ने बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल को भी कर्नाटक मामले की याद दिलाई. उन्होंने बीजेपी का पक्ष रखते हुए कहा कि हमें जातिगत सर्वे से कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कांग्रेस सरकार से मांग की है कि पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करे. उन्होंने ‘बीसी डिक्लेरेशन’ के तहत पिछड़े वर्ग से किए गए वादों को राज्य में लागू करने की बात कही है.

 

वादे याद दिलाए

 

महेश रेड्डी ने आंकड़ों के जरिए मुख्यमंत्री को कांग्रेस पार्टी के वादे याद दिलाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थानीय निकायों में बीसी कोटा 23 प्रतिशत है. इसमें इसे बढ़ाकर 42 फीसदी करना, सरकारी सिविल ठेकों में 42 फीसदी आरक्षण, पिछड़े समुदायों के कल्याण के लिए 20,000 करोड़ रुपये खर्च करना शामिल है.

 

खत्म कर देंगे

 

महेश्वर रेड्डी ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है तो हम तेलंगाना में अल्पसंख्यकों (बीसी वर्ग में) को दिया जाने वाला 4 फीसदी कोटा खत्म कर देंगे. तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने जाति सर्वेक्षण कराने की बात कही थी, जिस पर काम बुधवार से शुरू हो गया है.

 

ये भी पढ़ें: हिंदू धर्म में हो रही है बढ़ोतरी, बाबा के प्रवचन का दिखा असर, क्या दुनिया में लहराएगा भगवा

Tags

bjpCasteCaste Censucm revanth reddycongresshinduinkhabarmla b maheshMuslimRahul GandhiRahul Gandhi Castetelangana
विज्ञापन