Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राहुल गांधी पर किसी भी वक्त हो सकता है हमला… संजय राउत का सनसनीखेज दावा

राहुल गांधी पर किसी भी वक्त हो सकता है हमला… संजय राउत का सनसनीखेज दावा

Maharastra News : शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला हो सकता है.क्योंकि राहुल गांधी लोकसभा में लोकतंत्र की आवाज उठा रहे हैं .वह मोदी सरकार को आईना दिखाने का काम किया है.इसलिए उन्हें कार्रवाई का […]

Advertisement
  • August 2, 2024 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Maharastra News : शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला हो सकता है.क्योंकि राहुल गांधी लोकसभा में लोकतंत्र की आवाज उठा रहे हैं .वह मोदी सरकार को आईना दिखाने का काम किया है.इसलिए उन्हें कार्रवाई का सामना तो करना पड़ेगा.इसके लिए हम सभी तैयार है.बीजेपी ने अपना बहुमत खो दिया है.फिर भी उनसे असंवैधानिक काम करने की आदत छूट नहीं रही है.उनके खिलाफ साजिश देश में नहीं बल्कि विदेश में बन रही है.

महाराष्ट्र सरकार पर लगाया आरोप

राउत ने महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहन योजना दो महीने बाद बंद हो जाएगी. सरकार ने लाडली बहन योजना के लिए सभी ठेकेदारों का पैसा रोक दिया है.ये राज्य की जनता के साथ सरासर धोखा है.अब विधानसभा चुनाव होने वाला है. लेकिन दो महीने में प्यारी बहनों को कुछ नहीं मिलेगा .वहीं महायुति की सरकार राज्य पर कर्ज लाद कर भाग जाएगी. राज्य सरकार के खजाने का पैसा सीएम लाडली बहिन योजना के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन सीएम, डिप्टी सीएम और विधायकों ने ठेकेदारों और जनता से पैसे लूटे हैं.

शिवसेना का चुनाव चिह्न मशाल

संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति पर बात करते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे की शिव सेना उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.हम मशाल चुनाव चिह्न पर ही विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.यह मशाल का चिह्न ही था जिसने भाजपा की महाराष्ट्र सीट में आग लगा दी. हमारा प्रतीक मशाल है शिवसेना का चुनाव चिह्न अब तीर-धनुष नहीं बल्कि मशाल है.क्योंकि धनुष-बाण चोरों के हाथ में हैं.

ये भी पढ़े :राहुल गांधी के घर जल्द पड़ेगा ED का छापा… कांग्रेस नेता ने जताया अंदेशा

Advertisement