रायबरेली की विधायक अदिति सिंह बनीं महिला कांग्रेस महासचिव, उड़ी थी राहुल गांधी से शादी की अफवाह

अदिति सिंह रायबरेली सदर से कांग्रेस की विधायक हैं. उन्हें राहुल गांधी ने अॉल इंडिया महिला कांग्रेस की महासचिव नियुक्त किया है. कर्नाटक विधानसभा चुनावों के वक्त राहुल गांधी और अदिति सिंह की शादी की अफवाहें जोरों पर थीं. इसके बाद अदिति सिंह ने ट्वीट करके अफवाहों का खंडन किया था.

Advertisement
रायबरेली की विधायक अदिति सिंह बनीं महिला कांग्रेस महासचिव, उड़ी थी राहुल गांधी से शादी की अफवाह

Aanchal Pandey

  • August 24, 2018 7:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को अॉल इंडिया महिला कांग्रेस की महासचिव नियुक्त किया है. गुरुवार को इसका एेलान किया गया. कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान अदिति सिंह का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. लोगों का यहां तक कहना था कि वह जल्द ही राहुल गांधी से शादी कर सकती हैं. उनकी और राहुल गांधी की तस्वीरें ट्विटर, फेसबुक और वॉट्सएेप पर शेयर की जा रही थीं.

दिलचस्प बात है कि सोशल मीडिया के ये मैसेज उनके विधानसभा क्षेत्र रायबरेली से ही शुरू हुए थे. बाद में इस पर सफाई देते हुए अदिति सिंह ने इन्हें अफवाह बताया था. अदिति ने कहा था कि राहुल गांधी उनके भाई जैसे हैं और वह उन्हें राखी बांधती हैं. उन्होंने राहुल गांधी से शादी की खबरों को कुछ शैतान लोगों की हरकत बताया था.

अदिति ने कहा था कि वे अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करेंगी. दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान अदिति सिंह का परिवार राहुल और सोनिया गांधी से मिलने के लिए 10 जनपथ गया था, जहां उनकी तस्वीरें सामने आई थीं. इन तस्वीरों को राहुल और अदिति की सगाई की तस्वीरें कहकर फैलाया गया था.

ट्विटर पर सफाई देते हुए अदिति सिंह ने लिखा था, पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलाई जा रही है उससे हैरान हूं. राहुल जी न सिर्फ हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं बल्कि मेरे बड़े भाई जैसे हैं. मैं उनका बेहद सम्मान करती हूं. आप सबसे निवेदन है कि शादी से संबंधित किसी अफवाह पर ध्यान न दें. दूसरे ट्वीट में अदिति ने लिखा था, एेसी अफवाहें मुझे परेशान करती हैं. मैं साफ कर दूं कि राहुल जी मेरे राखी भाई हैं और सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे एेसे झूठ से मैं दुखी हूं.

Rahul Gandhi In London: लंदन में बोले राहुल गांधी- बांटने वाली राजनीति से कमजोर हो रही है 130 करोड़ लोगों वाले भारत की ताकत

बर्लिन में राहुल गांधी से पूछी 2019 लोकसभा चुनावों की रणनीति तो बोले- पीएम नरेंद्र मोदी नहीं जीतेंगे

Tags

Advertisement