नई दिल्ली: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गए हैं और पार्टी को जीत दिलाने के लिए संसदीय क्षेत्र अमेठी दौरे पर हैं. अमेठी राहुल गांधी की संसदीय सीट भी है. अमेठी में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि’ प्रधानमंत्री कहते थे हमे पीएम नहीं चौकीदार बनाओं लेकिन आज इस चौकीदार ने हिंदूस्तान का 30 हजार करोड़ रुपए लेकर अनिल अंबानी को दे दिया’. राहुल गांधी का ये इशारा राफेल डील को लेकर था.
अमेठी में राहुल गांधी ने राफेल डील के अलावा कई अन्य मुद्दों को लेकर पीएम मोदी को घेरा. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने शराब कारोबारी भगोड़े विजय माल्या को लेकर भी सरकार पर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों को देश से भगाने में मोदी सरकार का बहुत बड़ा हाथ है, साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका गांधी को प्रदेश सचीव बनाए जाने की वजह से बीजेपी डरी हुई है.
राहुल गांधी कि तरफ से पीएम मोदी पर किए गए हमलों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. बीजेपी एक नेता ने राहुल गांधी के इस बयान पर कांग्रेस के स्थानीय सांसद से माफी मांगने धमकी देते हुए कहा अगर कांग्रेस सांसद ऐसा नहीं करते हैं तो अगली राहुल गांधी को अमेठी में प्रवेश नहीं करने देंगे. राहुल गांधी के अमेठी पहुंचते हीं बीजेपी औक कांग्रेस के बीच की जंग सतह पर आ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अमेठी यूनिट बीजेपी के अध्यक्ष उमा शंकर पांडे ने कहा कि अमेठी की जनता कांग्रेस को जान चुकी है कि कौन सी सरकार देश हित में काम कर रही है.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…