Rahul Gandhi Raebareli Rally: कांग्रेस चीफ राहुल गांधी गुरुवार को यूपी के रायबरेली में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मनरेगा का पैसा अपने व्यापारी दोस्त को दिया. पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का मतलब है नफरत.
सालोन. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को रायबरेली के सलोन में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा, किसान मर रहे हैं और पीएम मोदी ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया. राहुल ने कहा, अपने व्यापारी दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिए पीएम मोदी ने कहा कि राफेल विमान देश में नहीं बनाया जाएगा जबकि 70 साल से देश में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) विमान बना रही है. लेकिन पीएम ने अपने ‘दोस्त’ को फायदा पहुंचाने के लिए उससे कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया. बैंकों को चूना लगाकर विदेश भागने वाले उद्योगपतियों को लेकर भी पीएम जमकर बरसे. आइए आपको बताते हैं राहुल ने भाषण में क्या कहा: