Rahul Gandhi Raebareli Rally: अमेठी में राफेल डील और नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, बोले- नरेंद्र मोदी का मतलब नफरत

Rahul Gandhi Raebareli Rally: कांग्रेस चीफ राहुल गांधी गुरुवार को यूपी के रायबरेली में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मनरेगा का पैसा अपने व्यापारी दोस्त को दिया. पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का मतलब है नफरत.

Advertisement
Rahul Gandhi Raebareli Rally: अमेठी में राफेल डील और नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, बोले- नरेंद्र मोदी का मतलब नफरत

Aanchal Pandey

  • January 24, 2019 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

सालोन. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को रायबरेली के सलोन में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा, किसान मर रहे हैं और पीएम मोदी ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया. राहुल ने कहा, अपने व्यापारी दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिए पीएम मोदी ने कहा कि राफेल विमान देश में नहीं बनाया जाएगा जबकि 70 साल से देश में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) विमान बना रही है. लेकिन पीएम ने अपने ‘दोस्त’ को फायदा पहुंचाने के लिए उससे कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया. बैंकों को चूना लगाकर विदेश भागने वाले उद्योगपतियों को लेकर भी पीएम जमकर बरसे. आइए आपको बताते हैं राहुल ने भाषण में क्या कहा:

  1. राहुल ने कहा, चौकीदार ने चोरी की और एक साल का मनरेगा का पैसा निरव मोदी को दिया, जो उसे लेकर भाग गया. इस दौरान राहुल गांधी ने नोटबंदी को देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला भी बताया.
  2. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रातों-रात जनता को बैकों के बाहर लाइनों में खड़ा कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस देश में नफरत से कुछ नहीं हो सकता. इससे बस नुकसान होता है. नरेंद्र मोदी का मतलब है नफरत और कांग्रेस आकर इसे खत्म करेगी. राहुल गांधी ने कहा, मैं भाजपा मुक्त भारत नहीं कहूंगा, जैसे नरेंद्र मोदी कांग्रेस मुक्त भारत कहते हैं. हम नफरत से नहीं इज्जत से बात करते हैं.
  3. राहुल ने यह भी कहा कि वह अखिलेश यादव और मायावती की बहुत इज्जत करते हैं. लेकिन हमें भी अपनी जगह बनानी है. हम लोकसभा 2019 चुनाव में बिना एक कदम पीछे हटाए पूरी हिम्मत से लड़ेंगे.
  4. कांग्रेस चीफ ने कहा, अब आपका एक नहीं, तीन सिपाही हैं और देश के लिए काम कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी जहां जाते हैं, भगवान का नाम लेकर झूठ बोलते हैं. क्या 2 करोड़ रोजगार या 15 लाख मिल गए? अमेठी में 101 प्रतिशत फूड पार्क लगेगा। ये सब योजनाएं आपको चोट पहुंचाने के लिए नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने रोक रखी हैं.
  5. इस दौरान राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी का भी जिक्र किया. राहुल ने कहा, मैंने प्रियंका से कहा है कि महासचिव बनते ही उन्हें यहां आकर आप लोगों से मिलना है.

Rahul Gandhi Amethi Visit: अमेठी में किसानों ने किया कांग्रेस चीफ राहुल गांधी का विरोध, बोले- इटली वापस चले जाओ

TDP Congress Alliance in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा 2019 चुनाव में अकेले लड़ेगी राहुल गांधी की कांग्रेस, नहीं होगा चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी से गठबंधन

 

Tags

Advertisement