Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बंगला छीने जाने पर राघव चड्ढा बोले ये सब भाजपा ने करवाया

बंगला छीने जाने पर राघव चड्ढा बोले ये सब भाजपा ने करवाया

नई दिल्ली। राज्यसभा सचिवालय द्वारा आवंटित आवास रद्द होने पर आप नेता राघव चड्डा ने बीजेपी पर हमला बोला है। राघव चड्ढा ने कहा कि मेरे विधिवत आवंटित आधिकारिक आवास को बिना किसी सूचना के ऐसे रद्द करना मनमाना व्यवहार है। राघव ने आगे कहा कि राज्यसभा के 70 से अधिक सालों के इतिहास में […]

Advertisement
बंगला छीने जाने पर राघव चड्ढा बोले ये सब भाजपा ने करवाया
  • October 7, 2023 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। राज्यसभा सचिवालय द्वारा आवंटित आवास रद्द होने पर आप नेता राघव चड्डा ने बीजेपी पर हमला बोला है। राघव चड्ढा ने कहा कि मेरे विधिवत आवंटित आधिकारिक आवास को बिना किसी सूचना के ऐसे रद्द करना मनमाना व्यवहार है। राघव ने आगे कहा कि राज्यसभा के 70 से अधिक सालों के इतिहास में यह अभूतपूर्व है कि एक मौजूदा राज्यसभा सांसद को उसके विधिवत आवंटित आवास को उससे छीना गया है। उन्होंने आगे कहा कि जहां वह कुछ समय से रह रहा है और राज्यसभा सांसद के रूप में उसका कार्यकाल चार साल से ज्यादा बाकी है।

आदेश में अनियमितताएं

आप नेता ने कहा कि इस संबंध में जारी किए गए आदेश में कई अनियमितताएं हैं। उन्होंने कहा कि पूरी कवायद के तरीके से मेरे पास यह मानने के अलावा कोई भी विकल्प नहीं है कि यह सब बीजेपी के आदेश पर राजनीतिक उद्देश्यों और निहित स्वार्थों को साधने के लिए किया गया है, जिससे मेरे जैसे मुखर सांसदों द्वारा उठाई गई राजनीतिक आलोचना को ये लोग दबा सकें। उन्होंने आगे कहा कि यह इस तथ्य से और उजागर होता है कि मेरे कई पड़ोसी पहली बार संसद सदस्य बने हैं, जिनमें सुधांशु त्रिवेदी, राकेश सिन्हा, दानिश अली और रूपा गांगुली जैसे को उनकी पात्रता से ऊपर यहीं आवास आवंटित किया गया है।

आवंटन किया गया था निरस्त

पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को छह जुलाई 2022 को नई दिल्ली के पंडारा रोड पर टाइप-छह का बंगला आवंटित किया गया था। 29 अगस्त 2022 को राघव की तरफ से राज्यसभा अध्यक्ष को एक प्रत्यावेदन दिया कि उनको टाइप-सात का बंगला आवंटित किया जाए। उस पर विचार करते हुए राघव चड्ढा को राज्यसभा पूल से पंडारा रोड पर ही टाइप-सात का दूसरा बंगला दे दिया गया था, जिसमें वह नवंबर 2022 से रह रहे हैं। इस साल तीन मार्च को पत्र के माध्यम से राघव चड्ढा को बताया गया कि उनके टाइप-सात बंगले का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। उन्हें इसेको खाली करना होगा, क्योंकि यह बंगला उनकी पात्रता से अधिक था।

Advertisement