लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था. इसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी और बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह ने आज यानी तीन मई को नामांकन किया. इससे पहले सपाई एवं भाजपाई आमने-सामने आ गए. इतना ही नहीं इस दौरान […]
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था. इसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी और बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह ने आज यानी तीन मई को नामांकन किया. इससे पहले सपाई एवं भाजपाई आमने-सामने आ गए. इतना ही नहीं इस दौरान राहुल गांधी वापस जाओ के नारे भी लगे.
वहीं दोनों समूह नारेबाजी के माध्यम से एक दूसरे को शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे थे. पुलिस ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को किसी तरह अलग किया. शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता झंडा लेकर जय श्री राम और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे.
#WATCH | Raebareli, Uttar Pradesh: BJP workers raise slogans of 'Rahul Gandhi wapas jao' at Congress leader and party candidate from Raebareli Rahul Gandhi pic.twitter.com/uzq5V5N3NK
— ANI (@ANI) May 3, 2024
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रायबरेली से पार्टी प्रत्याशी राहुल गांधी पर ‘राहुल गांधी वापस जाओ’ के नारे भी लगाए. राहुल गांधी जब नामांकन करके वापस लौट रहे थे तभी ये नारे लगाए गए. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नामांकन के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े-
कौन हैं करण भूषण सिंह? जिन्हें बीजेपी ने कैसरगंज से बनाया उम्मीदवार