लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पहले अपने दो बच्चों और पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस वने बताया कि डिप्रेशन के शिकार शख्स ने पहले पत्नी और बच्चों को मार डाला फिर खुद फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है। ये घटना रविवार की बताई जा रही है। जिसके बाद से डॉक्टर और उसके परिवार को इलाके में नहीं देखा गया था। वहीं दो दिनों तक अस्पताल नहीं जाने पर जब डॉक्टर के साथी उसके घर गए तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई।
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रायबरेली के एसपी आलोक प्रियदर्शी सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचा और घटना का बारिकी से निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस का मानना है कि पहले बच्चों को नशीली दवा देकर बेहोश करने के बाद उनको मौत के घाट उतार दिया फिर डॉक्टर ने अपनी पत्नी को भी मार डाला।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आंखों का स्पेशलिस्ट डॉक्टर डिप्रेशन से पीड़ित था। बच्चों को मारने के बाद उसने हाथ की नसे काटकर आत्महत्या की कोशिश की, जिसमें सफल ना होने पर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। बता दें कि बच्चों में 14 साल की एक लड़की और 4 से 5 साल का लड़का है। वहीं मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद लगेगा।
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…