September 20, 2024
  • होम
  • कांग्रेस छोड़ने वाली राधिका खेड़ा और एक्टर शेखर सुमन ने थामा बीजेपी का दामन

कांग्रेस छोड़ने वाली राधिका खेड़ा और एक्टर शेखर सुमन ने थामा बीजेपी का दामन

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : May 7, 2024, 1:48 pm IST

नई दिल्ली: हीरामंडी को लेकर सुर्खियों में बने हुए शेखर सुमन और कांग्रेस छोड़ चुकी राधिका खेड़ा दोनों मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दोनों ने दिल्ली स्थित बीजेपी के हेडक्वार्टर में पार्टी की सदस्यता ली।

शेखर सुमन और राधिका खेड़ा ने ली बीजेपी की सदस्यता

हीरामंड़ी के फेम शेखर सुमन और राधिका खेड़ा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। दोनों ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में विनोद तावड़े की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की। शेखर सुमन इससे पहले 2009 में पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। शेखर सुमन ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। हालांकि उन्होंने अभी साफ नहीं किया कि वह भविष्य में चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

बीजेपी में शामिल होने के बाद क्या बोले शेखर सुमन?

अभिनेता शेखर सुमन ने कहा, “मैं इसको राजनीति और अपने आप को राजनेता नहीं मानता हूं मैं अभिनेता ही रहूंगा लेकिन हमारा एक सामाजिक दायित्व है। उसके तहत हम क्या कर सकते हैं ये सोच कर मैं यहां आया हूं। मुझे लगता है कि हम बाहर बैठ कर बहुत सारी बातें करते रहते हैं।

क्या बोला राधिका खेड़ा ने?

बीजेपी में शामिल होने के बाद राधिका खेड़ा ने कहा, “मैं परसों तक कांग्रेस में रही और न्याय मांगती रही परन्तु जो अपनी पार्टी की बेटी को न्याय नहीं दे सके। जिसने अपने जीवन के 22 साल पार्टी को दे दिया उसे न्याय नहीं दे पाए तो जनता भी देख रही है कि वो उन्हें क्या न्याय दे पाएंगे।

राधिका खेड़ा ने छोड़ी थी कांग्रेस की सदस्यता

हाल में ही राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देते समय राधिका खेड़ा ने कहा था कि मैंने कई बार सुना कि कांग्रेस राम विरोधी, सनातन विरोधी और हिंदू विरोधी है, लेकिन कभी इस बात पर भरोसा नहीं किया। मुझे असलियत का मालूम तब चला जब मैं अपनी दादी के साथ राम मंदिर गई थी और वहां से लौटने के बाद मैंने अपने घर के दरवाजे पर ‘जय श्री राम’ का झंडा लगा दिया। मेरा ऐसा करने के बाद से कांग्रेस पार्टी मुझसे नफरत करने लगी। जब भी मैंने वहां की तस्वीरें या वीडियो पोस्ट की तो मुझसे खूब सवाल किए गए।

यह भी पढ़े-

बीजेपी नेता संगीत सोम के विवादित बोल, अखिलेश यादव को बताया बाबर की औलाद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन