पटना: हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज यानी मंगलवार (8 अक्टूबर) को आ रहे हैं। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. वहीं शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस 51 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 36 सीटों पर आगे चल रही है. अगर यही सिलसिला जारी रहा तो हरियाणा में कांग्रेस एक दशक बाद सत्ता में वापसी कर रही है. इस नतीजे का असर बिहार में लालू यादव के परिवार पर भी देखने को मिल सकता है. हरियाणा के नतीजे लालू परिवार के लिए अच्छी खबर ला सकते हैं.
दरअसल, लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव एक बार फिर कांग्रेस के टिकट पर रेवाड़ी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. रुझानों में वह बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव से आगे हैं. चिरंजीव राव को जिताने के लिए लालू यादव ने भी अपील की थी. वहीं राजद अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा कि मेरे पुत्र समान दामाद चिरंजीव राव को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है.
आप सभी से गुजारिश है कि 5 अक्टूबर को हाथ के निशान वाला बटन नंबर 1 दबाएं और चिरंजीव राव को भारी मतों से जिताएं। हालांकि राजद अध्यक्ष की यह अपील कारगर साबित होती दिख रही है. रेवाडी विधानसभा सीट पर हमेशा कांग्रेस का दबदबा रहा है. कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली रेवाडी विधानसभा सीट पर 1991 के चुनाव के बाद से कांग्रेस का कब्जा रहा है. पिछले 7 विधानसभा चुनावों में से 6 में कांग्रेस को जीत मिली है.
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चिरंजीव राव के चुनाव प्रचार में कहा था कि वह हरियाणा के डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि जनता में बीजेपी के प्रति गुस्सा है और रेवाड़ी में चिरंजीव राव का दबदबा साफ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि चिरंजीव राव के पिता अजय सिंह यादव चार बार रेवाड़ी से विधायक चुने गए थे. उन्हें हरियाणा सरकार में महत्वपूर्ण विभाग दिए गए, जिनमें वित्त, राजस्व, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, जेल, ऊर्जा, वन और समाज कल्याण विभाग शामिल हैं। इसके अलावा अजय सिंह यादव वर्तमान में कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष हैं.
ये भी पढ़ें: BJP ने कर दिया खेला, लोकसभा चुनाव जैसा फेंका पासा, हरियाणा चुनाव में असर, फंसी कांग्रेस!
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. बता…
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर…
बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो…
आज सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से उभयचरी योग बन रहा है. व्यवसाय…