Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • PWD मंत्री जितिन प्रसाद एक्शन में! CM के अल्टीमेटम के बाद दो इंजीनियर सस्‍पेंड; छह को नोटि‍स

PWD मंत्री जितिन प्रसाद एक्शन में! CM के अल्टीमेटम के बाद दो इंजीनियर सस्‍पेंड; छह को नोटि‍स

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इस समय राजनीति गरमाई हुई है, ऐसे में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा 15 नवम्‍बर तक पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर सभी सड़कों को गड्ढा मुक्‍त करने के निर्देश दिए जाने के बाद पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री जितिन प्रसाद एक्‍शन में आ गए हैं. इस संबंध में मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे के […]

Advertisement
PWD मंत्री जितिन प्रसाद एक्शन में! CM के अल्टीमेटम के बाद दो इंजीनियर सस्‍पेंड; छह को नोटि‍स
  • November 1, 2022 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इस समय राजनीति गरमाई हुई है, ऐसे में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा 15 नवम्‍बर तक पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर सभी सड़कों को गड्ढा मुक्‍त करने के निर्देश दिए जाने के बाद पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री जितिन प्रसाद एक्‍शन में आ गए हैं. इस संबंध में मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे के करीब वह अचानक पीडब्‍ल्‍यूडी मुख्‍यालय पहुंचे लेकिन जब वो यहाँ पहुंचे तो उन्हें एचओडी समेत कई अधिकारी नदारद मिले. इस पर उन्होंने अधिकारियों से जवाब माँगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लापरवाही के आरोप में बाराबंकी के दो इंजीनियरों को निलंबित भी कर दिया गया है और छह इंजीनियरों को नोटिस देकर स्‍पष्‍टीकरण भी मांगा गया है.

ये है मामला

मंगलवार की सुबह-सुबह दफ्तर खुलने के बाद जब पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री जितिन प्रसाद मुख्‍यायल पहुंचे तो वहां कई अधिकारी-कर्मचारी उन्हें गायब नज़र आए. पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री ने समय पर दफ्तर न पहुंचने वाले इंजीनियरों और अन्‍य कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ एक्‍शन लेने का भी सख्त निर्देश दिया था, उन्‍होंने प्रदेश में सड़कों के हाल के बारे में रोज़ाना रिपोर्ट देने को कहा है और इसके साथ ही एक कंट्रोल रूम स्‍थापित करने का भी निर्देश दिया है. बता दें कि पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री इसके पहले प्रदेश के कई लोगों से मिलकर सड़कों का निरीक्षण भी कर चुके हैं. इस दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं जिन पर पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री ने सख्‍त रुख अपनाया है और अब अधिकारियों-कर्मचारियों से जवाब भी माँगा है. वहीं, उन्‍होंने बाराबंकी के दो इंजीनियरों के सस्‍पेंड करने के साथ ही छह अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी माँगा है.

रद्द हुई अधिकारियों की छुट्टी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा गड्ढा मुक्ति के लिए तय किए डेडलाइन को करीब आता देख अब पीडब्लूडी मंत्री हड़बड़ा गए है और ऐसे में उन्होंने एक महीने के लिए सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, इसके साथ ही उन्‍होंने अधिकारियों को हर दिन होने वाले काम की रिपोर्ट भी रोज़ाना भेजने को कहा है.

 

Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था

सलमान को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा , लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की मिली थी धमकी

Advertisement