लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए तबादले के मसले पर बड़ा एक्शन हुआ है. मंत्री जितिन प्रसाद ने अब अपने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. बीते दिनों पीडब्ल्यूडी में हुए तबादलों में अनियमितता पाई गई थी, जिसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिये थे. अब उसी जांच की रिपोर्ट आने के बाद जितिन प्रसाद ने एक्शन लिया है.
पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने एक्शन लेते हुए ओएसडी अनिल कुमार पांडे को हटा दिया है. भारत सरकार से प्रतिनियुक्ति पर आए अपर सचिव अनिल पांडे के खिलाफ विजिलेंस जांच और विभागीय कार्रवाई की भी सिफारिश हुई है.
यूपी में चिकित्सकों के तबादले में हुई गड़बड़ियों के बाद लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी के इंजिनियरों के तबादले में भी गड़बड़ी का मामला सामने आया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग में मृत इंजीनियर की भी तैनाती कर दी गई और बाद में विभाग ने अपनी गलती सही की.
लोक निर्माण विभाग में 350 से अधिक इंजीनियरों का तबादला हुआ था, इसी कड़ी में पीडब्ल्यूडी के करीब 200 अधिशासी अभियंताओं और डेढ़ सौ से अधिक सहायक अभियंताओं का तबादला किया गया है. इन लोगों को लेकर ही शिकायतें आई थीं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…